ETV Bharat / briefs

टोटल लॉकडाउन और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों की ली बैठक

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 10:48 PM IST

बलौदाबाजार कलेक्टर ने मंगलवार को टोटल लॉकडाउन और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम और बीएमओ के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

Collector took a meeting of officials regarding total lockdown
कलेक्टर ने टोटल लॉकडाउन के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक

बलौदाबाजार : कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने मंगलवार रात 12 बजे से लगने वाले टोटल लॉकडाउन की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर ने निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा है कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए इसकी चेन को तोड़ना जरूरी है. इस बार सभी की जवाबदारी और ज्यादा बढ़ गई है. कलेक्टर ने अधिकरियों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी सख्ती और अनिवार्य रूप से इस लॉकडाउनका पालन लोगों को करवाएं. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह लॉकडाउन का निर्णय आपसी सहमति से लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी विकासखंड और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ भी बैठक कर कोरोना से निपटने के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया.

इन एजेंडे पर की गई चर्चा

कलेक्टर ने बैठक में जिले के कोविड हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटरों की स्थिति ऑक्सीजन, बेड,मरीजों को प्रदान होने वाली भोजन की गुणवत्ता, सैनिटाइजेशन,दवाइयों की उपलब्धता, कोरोना टेस्टिंग की संख्या, फीवर क्लीनिक की स्थिति और होम आइसोलेशन जैसे एजेंडे पर चर्चा की. वहीं उन्होंने मेडिकल स्टोर के जरिए माध्यम से होने वाली सामान्य बुखार,सर्दी खांसी और एंटीबायोटिक दवाइयों की बिक्री पर नियंत्रण रखने के निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों से सुनिश्चित करने को कहा है.

बिना पर्ची के दवाई नहीं देने के निर्देश

कलेक्टर ने बताया कि उन्हें कोरोना के लक्षण होने पर भी मेडिकल स्टोर्स से बिना पर्ची की दवाई खरीदने की शिकायत लगातार आ रही है. उन्होंने कहा कि लोगों की ओर से दवाई लेकर कोरोना को छिपाने की कोशिश की जा रही है. जिससे कोरोना ठीक होने के बजाय और बढ़ रहा है. कलेक्टर ने कहा कि लोग टेस्ट से बचते हुए संक्रमण को और फैला रहे है जो और भी घातक है.

कलेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालकों को दिए निर्देश

कलेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिया है कि वे दवाई लेने वाले सभी लोगों का नाम और मोबाइल नम्बर अवश्य रूप से रजिस्टर में दर्ज करें और उन्हें कोरोना टेस्ट के लिए भी प्रेरित करें. कलेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिया हैं कि वे बिना पर्ची के किसी को भी दवाई की बिक्री न करें. इस बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी और जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी उपस्थित रहे.

घबराएं नहीं,घर में रहे सुरक्षित रहें: कलेक्टर
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे सभी घर में ही रहें और अनावश्यक रूप से घर के बाहर न निकलें. घर में बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें. सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग नियमित रूप से करते रहें. उन्होंने आगे कहा कि यह लॉकडाउन तभी अच्छे से सफल हो पाएगा, जब सभी आम नागरिक अपना सहयोग जिला प्रशासन को प्रदान करेंगे. कलेक्टर ने लोगों से कहा है कि अब न सिर्फ खुद को बल्कि अपने परिवार और समाज को भी इस वायरस से बचाना हैं. यह अब सब की नैतिक जिम्मेदारी हो गई है. कलेक्टर ने अपील की है कि सभी जिलावासी इस कोरोना के चैन को तोड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इस टोटल लॉकडाउन को सफल बनाएं.

एसपी ने दिए नियमों का पालन करने निर्देश
पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने सभी थाना प्रभारी को मंगलवार रात 12 बजे से होने वाले टोटल लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के दिशा-निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही उन्होंने अनावश्यक रूप से सड़कों में घूमने वाले युवाओं,बाइकों में मस्ती करने वाले लोगों पर आवश्यक रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को कहा गया है कि वे भी ड्यूटी के साथ अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.