ETV Bharat / bharat

गुजरात विधानसभा चुनाव के अनोखे रंग, स्पोर्ट्स कार, बैलगाड़ी और ऊंट पर पहुंचे नामांकन भरने

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 8:54 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 9:21 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव बस कुछ ही दिनों में होने वाले हैं. ऐसे में अलग-अलग पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन भरना भी शुरू कर दिया है. लेकिन दिलचस्प बात है कि कुछ प्रत्याशी अनोखे ढंग से नामांकन भरने पहुंच रहे हैं.

Unique colors of Gujarat assembly elections
गुजरात विधानसभा चुनाव के अनोखे रंग

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में अभी कुछ दिन बाकी हैं. इससे पहले हर पार्टी के उम्मीदवार अपना नामांकन फॉर्म जमा कर रहे हैं. इस चुनाव का विशिष्ट पहलू यह है कि प्रत्येक उम्मीदवार नए और अपने तरीके से नामांकन पत्र भरेगा. इस बार, बहुत से उम्मीदवारों ने विशिष्ट और असामान्य तरीके से आवेदन भरकर ध्यान आकर्षित किया.

स्पोर्ट्स कार की सवारी: अहमदाबाद में अमराईवाड़ी सीट के लिए कांग्रेस के नामांकन फॉर्म देने जा रहे लोगों में हड़कंप मच गया. अमराईवाड़ी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेंद्र पटेल एक स्पोर्ट्स कार में आवेदन स्थल पर पहुंचे. उम्मीदवार ने मामलातदार कार्यालय के सामने अपनी कार छोड़ दी, जहां काफी भीड़ जमा हो गई थी.

गुजरात विधानसभा चुनाव के अनोखे रंग

घोड़े की सवारी: सूरत में पाटीदारों के गढ़ वराछा सीट पर विधानसभा प्रत्याशी कुमार कनानी और उनके समर्थक आज आवेदन भरने निकले. लेकिन कुछ अलग अंदाज में वह घोड़े पर सवार होकर निकल गया. इस दौरान काफी संख्या में पाटीदार पहुंचे. आपको बता दें कि वराछा क्षेत्र को पाटीदारों का गढ़ कहा जाता है.

पासा आंदोलन के दौरान वहां सबसे बड़ा प्रदर्शन हुआ. उस समय काफी विरोध हुआ था, लेकिन इस सीट से कुमार कनानी जीत गए थे और इसी सीट से उन्हें एक बार फिर टिकट मिला है. इस बिंदु पर, कुमार कनानी और उनके अनुयायी 'बीजेपी जीतेंगे' चिल्लाते हुए घोड़े पर सवार होने लगे. उन्होंने उसी समय जीतने में अपने विश्वास की भी पुष्टि की.

बैलगाड़ी की सवारी: वाघोडिया सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी सत्यजीत सिंह नामांकन कराने पहुंचे. वह तेल के डिब्बे से भरी बैलगाड़ी खींचकर अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराने पहुंचे.

साइकिल की सवारी: अहमदाबाद के दरियापुर से कांग्रेस प्रत्याशी ग्यासुद्दीन शेख साइकिल से अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराने पहुंचे.

पढ़ें: Gujarat Election: AAP उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन, सिसोदिया ने लगाया अपहरण का आरोप

ऊंट की सवारी: अहमदाबाद की ठक्करबपानगर विधानसभा सीट के लिए आवेदन भरने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विजय ब्रह्मभट्ट ऊंटगाड़ी पर सवार होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. उन्होंने ऊंट गाड़ी के पीछे एक खाना पकाने की गैस की बोतल को चिन्ह के रूप में रखा. जिसका सीधा सा मतलब है कि वह कैमल कार्ट में फॉर्म भरने के लिए आए थे, क्योंकि दैनिक महंगाई बढ़ रही थी. इस बार कांग्रेस ने अपने आधिकारिक मंच पर महंगाई का एक बड़ा जिक्र शामिल किया है.

Last Updated :Nov 16, 2022, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.