ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ न्यूज: CRPF 80 बटालियन में नम आंखों से शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर भेजा गया केरल

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 2:38 PM IST

सुकमा के डब्बाकोंटा नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि दी गई. जगदलपुर शहर के बीच स्थित CRPF 80 बटालियन में जवान को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि के बाद केरल निवासी शहीद जवान मोहम्मद हाकिम का पार्थिव शरीर गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया. इस दौरान CRPF के आला अफसरों के अलावा बस्तर आईजी सुंदरराज पी और अन्य जवान मौजूद थे.

शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि
शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि

जगदलपुर: दक्षिण बस्तर सुकमा के अति नक्सल प्रभावित डब्बाकोंटा क्षेत्र में देर शाम नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया. बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के CRPF 80 बटालियन में नम आंखों से आईजी सुंदरराज पी सहित कई अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद शहीद जवान की पार्थिव देह को गृहग्राम के लिए केरल रवाना कर दिया गया.

शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि "भेज्जी थाना क्षेत्र के नए कैम्प डब्बाकोंटा इलाके में लगातार सर्चिंग अभियान जारी है. इसी दौरान डब्बाकोंटा और पेंटापाड़ के बीच जंगल में देर शाम करीब 4.30 बजे सर्चिंग पर निकले जवानों के ऊपर नक्सलियों ने हमला कर दिया. हमले के बाद मोर्चा संभालते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई किया. इस जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों की आड़ लेकर फरार हो गए."

यह भी पढ़ें: सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक जवान शहीद

आईजी ने कहा कि "इस घटना में सीआरपीएफ का एक जवान मोहम्मद हाकिम सुलेमान घायल हो गया था. घायल जवान को इलाज के लिए सीआरपीएफ अस्पताल भेज्जी लाया गया था. जहां इलाज के दौरान घायल जवान ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद शहीद जवान के पार्थिव देह को संभाग मुख्यालय जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. बुधवार सुबह जगदलपुर शहर के बीचोंबीच स्थित सीआरपीएफ 80 बटालियन में सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों के साथ ही बस्तर आईजी सुंदरराज पी और अन्य सुरक्षा बल के जवानों की मौजूदगी में नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद शहीद जवान के पार्थिव देह को केरल के लिए रवाना कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.