ETV Bharat / bharat

Raigarh : अंतरराज्यीय महिला गांजा तस्कर समेत तीन अरेस्ट, पति के जेल जाने के बाद बनाया नेटवर्क

author img

By

Published : May 8, 2023, 5:11 PM IST

रायगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय महिला गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है.गांजा तस्करी के खेल में महिला कई सालों से सक्रिय है. वहीं दूसरी कार्रवाई में एक बाइक सवार से भी गांजा जब्त कर आरोपी को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है.

female ganja smuggler in Raigarh
अंतरराज्यीय महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार

गांजे की बड़ी खेप के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार

रायगढ़ : नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस ने अभियान छेड़ा है.इसी के तहत रायगढ़ पुलिस ने 45 किलो गांजा जब्त किया है.साथ ही तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही कार, बुलेट और बाइक को भी सीज किया है. इस कार्रवाई में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. पहला मामला जूट मिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम चौक का है. जहां एक बुलेट सवार युवक के पास से 5 किलो गांजा जब्त किया गया. वहीं दूसरे मामले में सर्किट हाउस के पास एक कार में सवार महिला और युवक के पास से 40 किलो गांजा बरामद किया गया है.

बाइक सवार युवक गिरफ्तार : पहली कार्रवाई में जूटमिल पुलिस को सूचना मिली कि बुलेट सवार युवक ओडिशा की ओर से आ रहा है.जिसके पास मादक पदार्थ है. पुलिस ने कांशीराम चौक के पास चेकिंग लगाया.तभी उन्हें एक बुलेट आती दिखी.जिसे रोककर जब बुलेट सवार की तलाशी ली गई तो, उसके पास से गांजा निकला.आरोपी युवक का नाम विकास भाकल है.जो राजस्थान का रहने वाला है. गांजे की कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है.

female ganja smuggler in Raigarh
अंतर्राज्यीय महिला गांजा तस्कर समेत तीन गिरफ्तार


महिला कर रही थी गांजे की तस्करी : दीनदयाल कॉलोनी के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक कार को पुलिस ने रुकवाया.कार में बैठी महिला, पुलिस को देखकर घबरा गई.फिर बीमार होने का बहाना बनाकर तलाशी नहीं करने की बात कहने लगी.जिस पर पुलिस को संदेह हुआ.इसके बाद पुलिस की टीम ने महिला टीम के साथ गाड़ी की जांच की.जिसमें पुलिस को 40 किलो गांजा मिला.जिसकी बाजार में कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने कार चालक युवक मनीष जाट और महिला सुनीता छाबा को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने जुआरियों के अड्डे पर मारा छापा,कई आरोपी गिरफ्तार

शातिर तस्कर है महिला : कोतवाली पुलिस ने जब आरोपियों के मोबाइल जांचे तो पता चला कि महिला के अन्य गांजा तस्करों से भी संबंध हैं.महिला कई महिनों से गांजा तस्करी के काम में सक्रिय थी.साथ ही साथ कई क्षेत्रों में गांजा और डोडा चूरा बिक्री का काम भी करती थी. आरोपी महिला का पति ओमप्रकाश छाबा को ओडिशा पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पति के जेल जाने के बाद महिला ने अपने रिश्तेदार को रायगढ़ बुलाया और गांजा तस्करी करने लगी.आरोपी महिला के छत्तीसगढ़ के अन्य सीमावर्ती जिलों से तार जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. जिस पर सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों से जानकारी साझा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.