ETV Bharat / bharat

Theft In Temple: चोरी करने आया चोर, कामयाब न होने पर मंदिर में ही सो गया, सुुबह हुआ गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 11:01 PM IST

तमिलनाडु के चेन्नई में व्यासरपदी के पास एक मंदिर में चोरी करने आया एक व्यक्ति अलमारी खोलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया. चोरी करने के दौरान हुई थकान के चलते वह वहीं पर सो गया, जिसके चलते सुबह मंदिर के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया.

thief arrested from temple
मंदिर से गिरफ्तार हुआ चोर

मंदिर से गिरफ्तार हुआ चोर

चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई के व्यासरपदी शर्मा नगर में 50 साल पुराना वेट्री विनायगर मंदिर स्थित है. जब मंदिर के गुरु हमेशा की तरह मंगलवार को सुबह मंदिर खोलने के लिए आए, तो वे फर्श पर एक व्यक्ति को सोए हुए देखकर चौंक गए. इसके बाद मंदिर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को पकड़ कर उससे पूछताछ की.

जांच में पता चला कि वह व्यक्ति 13 फरवरी की रात मंदिर में घुसा था और जेवरात लूटने के लिए अलमारी का ताला तोड़ने की कोशिश की थी. चूंकि उस अलमारी का ताला तोड़ा नहीं जा सकता था, तब उसने पास ही एक अन्य अलमारी का ताला तोड़ने की कोशिश की. यहां उसे सिर्फ कपड़े मिले और उसने सब कुछ अलग करने के बाद गहनों की तलाश की, लेकिन उसे इस अलमारी में भी गहने नहीं मिले.

पढ़ें: Bihar News : गया में डेढ करोड़ का सोना बरामद, हावड़ा से लेकर आया था राजस्थान का रहने वाला

काफी देर बाद उस शख्स ने एक और अलमारी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन इस बार वह अलमारी का ताला नहीं तोड़ पाया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस सारी क्रिया के दौरान वह बहुत थक गया और थकान के चलते वह वहीं पर सो गया. सारी जानकारी हासिल करने के बाद उसे मंदिर प्रबंधन द्वारा एमकेबी नगर पुलिस स्टेशन, चेन्नई को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी चोर मानसिक रूप से बीमार है, हालां कि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.