ETV Bharat / bharat

Naxalite Camp In Sukma: सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, नक्सली कैंप को किया ध्वस्त , 100 नक्सलियों का था डेरा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 12:51 AM IST

Naxalite Camp In Sukma: सुकमा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. किंडरेलपाड़ इलाके में स्थित नक्सली कैंप को सुरक्षाबलों की टीम ने ध्वस्त किया है. Security Forces Demolished Naxalite Camp

Security Forces Demolished Naxalite Camp
सुकमा में नक्सली कैंप ध्वस्त

सुकमा में नक्सली कैंप ध्वस्त

सुकमा: सुकमा में सुरक्षा बलों की टीम लगातार ऑपरेशन चला रही है. यहां के किंडरेलपाड़ और उसके आस पास में सिक्योरिटी फोर्स की टीम को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों की टीम मौके के लिए रवाना हुई. यहां पर जैसे ही पुलिस फोर्स की टीम पहुंची. नक्सली मौके से भाग गए. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया. नक्सली कैंप से मिले नक्सल सामान को सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया.

सुकमा में सुरक्षाबलों का विशेष अभियान: सुकमा में सुरक्षाबलों की टीम विशेष अभियान चला रही है. यहां मुखबिर से सिक्योरिटी फोर्स को सूचना मिली की किंडरेलपाड़ में भारी संख्या में नक्सलियों की टीम मौजूद है. जिसके बाद इस ऑपरेशन को पुलिस फोर्स ने अंजाम दिया.

"सुकमा के अंदरूनी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मुखबिर से मिली थी. इसके बाद सिक्योरिटी फोर्स की टीम मौके के लिए रवाना हुई. जिले के एलारमड़गु, कोत्ताचेरु, मुरलीगुड़ा से सिक्योरिटी फोर्स की टीम एक जगह जुटी. उसके बाद ऑपरेशन के लिए किंडरेलपाड़, नागाराम के जंगलों की ओर टीम गई. यहां सुरक्षा बलों की टीम को आता देख नक्सली अपना कैंप छोड़कर भाग खड़े हुए. जिसके बाद जवानों ने आसपास इलाके में सर्च अभियान चलाया. यहां नक्सल सामान मिला. जिसे नष्ट कर दिया गया है": रजत नाग, एएसपी

Sukma Naxalites Surrender: नक्सली मोर्चे पर पुलिस को मिली सफलता, एक महिला सहित तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर
IED blast in Sukma: सुकमा दंतेवाड़ा बॉर्डर पर IED की चपेट में आया जवान

100 से ज्यादा नक्सली थे मौजूद: सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के कैंप को देखकर यह कहा जा सकता है कि इलाके में 100 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे. यहां जवानों के पहुंचने से पहले नक्सली भोजन बनाने का काम कर रहे थे. यहां एक चूल्हे पर चावल पक रहा था. नक्सलियों के इस डेरे को ध्वस्त कर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को काफी चोट पहुंचाई है.

Last Updated : Oct 11, 2023, 12:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.