ETV Bharat / bharat

राज्यसभा चुनाव : जानिए राज्यों में किस पार्टी को होगा फायदा, किसे मिलेगा मौका ?

author img

By

Published : May 25, 2022, 7:37 PM IST

Updated : May 26, 2022, 8:06 AM IST

10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर शुरू हो गया है. पार्टियों ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. राज्यों में क्षेत्रीय दल राज्यसभा चुनाव के रास्ते केंद्र में अपना दबदबा बनाने की तैयारी कर रहे हैं. पढ़िए ईटीवी भारत संवाददाता अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट.

June 10 Rajya Sabha polls
June 10 Rajya Sabha polls

नई दिल्ली : 10 जून को 15 राज्यों की 57 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. इसके साथ ही केंद्र की राजनीति भी गरमा गई है. इस चुनाव को 18 राज्यों में शासन करने वाली और राज्यसभा में 95 सीटों वाली भाजपा को ज्यादा फायदा नहीं होगा. मगर क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की ऊपरी सदन में स्थिति मजबूत होगी. ये क्षेत्रीय पार्टियां राष्ट्रीय राजनीति में अपनी भूमिका दिखाने की तैयारी कर रही हैं.

जून में बीजेपी के जिन प्रमुख चेहरों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी हैं. इन सभी का दोबारा चुना जाना तय है. राजनीति से जुड़े लोगों की नजर उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों पर टिकी हैं. यूपी से भाजपा के पांच, सपा के तीन, बीएसपी के दो और कांग्रेस के एक सदस्य रिटायर हो रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीएसपी और कांग्रेस की सीटें इतनी कम हो गईं कि अब वह अपने खाते से किसी को राज्यसभा नहीं भेज सकते हैं. इस हालात में बीजेपी के सात और समाजवादी पार्टी के तीन सदस्यों का चुना जाना तय है. एक सीट के लिए वोटिंग की जरूरत पड़ सकती है.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल को समर्थन दिया है. बुधवार को कपिल सिब्बल ने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया. चर्चा है कि दूसरी सीट के लिए आरएलडी नेता जयंत चौधरी के नाम को हरी झंडी दी गई है. बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्र भी राज्यसभा से रिटायर होने वाले हैं, मगर विधानसभा में सदस्यों की संख्या कम होने से उनके दोबारा चुने जाने की संभावना कम है.

बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव होंगे. अभी तक इनमें बीजेपी की दो, जेडी यू की दो और आरजेडी की एक सीट है. 2020 में जेडीयू की सीटों की संख्या कम हो गई थी, इस कारण अब उनके एक मेंबर ही राज्यसभा जा सकेंगे. इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह को दोबारा समर्थन देने से इनकार कर दिया है, क्योंकि वह बीजेपी के करीबी माने जा रहे हैं. अगर बीजेपी और जेडी-यू के बीच हालात सामान्य होते तो आरसीपी सिंह को दूसरे कार्यकाल का मौका मिल सकता था. मगर जेडी यू के नेता राजीव रंजन सिंह के साथ उनके मतभेद के कारण यह मौका छिन सकता है. अभी नीतीश कुमार और भाजपा के रिश्तों में दरार आ चुकी है.

बिहार में आरजेडी के पास दो सीटों पर सदस्य चुनने की ताकत है. माना जाता है कि एक सीट पर तेजस्वी यादव की बड़ी बहन मीसा भारती का चुना जाना तय है. दूसरी सीट पर आरजेडी ने कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस भी चुनावी पार्टनर होने के नाते इस सीट पर आंख गड़ाए बैठी है. झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम के बीच एक सीट को लेकर पेंच फंसा है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. यह मीटिंग 26 मई को नई दिल्ली में होगी, जिसमें कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस की तरफ से सुबोध कांत सहाय, फुरकान अंसारी, अजय कुमार और राजेश ठाकुर के नाम चर्चा में है.

अभी 245 सीटों वाली राज्यसभा में कांग्रेस के पास 29 सीटें हैं, पार्टी को उम्मीद है उसे राजस्थान से तीन, छत्तीसगढ़ से दो सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा कर्नाटक, मध्यप्रदेश और हरियाणा से भी एक-एक सीट मिलने की उम्मीद है. तमिलनाडु ने डीएमके ने अपने कोटे से एक सीट कांग्रेस को दे दी है. महाराष्ट्र में उसे एक सीट मिलेगी. अभी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व मंत्री जयराम रमेश और अंबिका सोनी का कार्यकाल खत्म होने वाला है. चर्चा है कि चिदंबरम को महाराष्ट्र और जयराम रमेश को कर्नाटक से दोबारा चुना जा सकता है.

कांग्रेस के साथ मुसीबत यह है कि राज्यों में उसके पास सीटें कम हैं और दावेदारों की लिस्ट काफी लंबी है. गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, दिग्विजय सिंह, कुमारी शैलजा और प्रमोद तिवारी, अजय माकन, जितेंद्र सिंह, राजीव शुक्ला, मनीष चतरथ और रणदीप सुरजेवाला राज्यसभा के लिए दावेदारी कर चुके हैं.

पढ़ें : राज्यसभा सीट के लिये कांग्रेस-जेएमएम में खींचतान, सोनिया गांधी से मिलेंगे हेमंत सोरेन

पढ़ें : राज्यसभा का नामांकन दाखिल करते समय सिब्बल बोले, 'मैं कांग्रेस छोड़ चुका हूं'

Last Updated : May 26, 2022, 8:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.