यूरोपीय देशों की यात्रा पर पीएम मोदी : जर्मनी में शानदार स्वागत, नन्हीं अनन्या बोली-आप पर गर्व

author img

By

Published : May 2, 2022, 9:56 AM IST

Updated : May 2, 2022, 2:03 PM IST

PM Narendra Modi Germany visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जर्मनी पहुंच चुके हैं. 2022 में प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है. यहां पीएम मोदी जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज (Olaf Scholz) के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. पीएम से मिली नन्हीं अनन्या ने कहा-'मुझे आप पर गर्व है.'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों को दौरे पर हैं. वह जर्मनी पहुंचे. जर्मनी के बाद डेनमार्क और फ्रांस जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होटल एडलॉन केम्पिंस्की पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पहुंची बच्ची अनन्या मिश्रा ने बताया, मोदी जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा. मैंने उन्हें कहा कि मुझे गर्व है कि आप हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं. मैंने उन्हें अपनी पेंटिंग दिखाई, उन्होंने इसपर अपने हस्ताक्षर भी किए.

  • #WATCH बर्लिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होटल एडलॉन केम्पिंस्की पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

    प्रधानमंत्री मोदी आज जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से मुलाकात करेंगे और छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे। pic.twitter.com/tEAp3sSf0z

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंत्रालय ने बताया कि वह जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज (Olaf Scholz) के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और दोनों नेता भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के छठे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे.

  • मोदी जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैंने उन्हें कहा कि मुझे गर्व है कि आप हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। मैंने उन्हें अपनी पेंटिंग दिखाई, उन्होंने इसपर अपने हस्ताक्षर भी किए: बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पहुंची बच्ची अनन्या मिश्रा ने बताया pic.twitter.com/7Wx23fwiQC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

द्विवार्षिक आईजीसी एक अनूठा संवाद फॉर्मेट है, जिसमें दोनों पक्षों के कई मंत्रियों की भागीदारी भी देखी जाती है. यह चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज के साथ प्रधानमंत्री का पहला आईजीसी होगा और नई जर्मन सरकार का पहला ऐसा सरकार से सरकार परामर्श भी होगा. स्कॉल्ज ने दिसंबर 2021 में पदभार ग्रहण किया था. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर स्कॉल्ज संयुक्त रूप से एक बिजनेस इवेंट को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी जर्मनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे.

पढ़ें- पीएम मोदी आज से विदेश यात्रा पर, तीन देशों का करेंगे दौरा

Last Updated :May 2, 2022, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.