ETV Bharat / bharat

naxalites beat businessman नक्सलियों ने 3 व्यापारियों को पीटा, एक की मौत, मौके पर पहुंचे जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 12:03 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 12:18 PM IST

Naxalites thrashed traders in Sukma छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है. सुकमा के पालामड़गु में नक्सलियों ने तीन व्यापारियों को इतना पीटा कि उनमें से एक की मौत हो गई. 2 की हालत गंभीर है. नक्सलियों ने उनकी बाइक भी जला दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस का दावा है कि 4 नक्सलियों को गोली लगी है.

Naxalites beat businessman to death
सुकमा में नक्सलियों ने व्यापारियों को पीटा

सुकमा: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा ज़िले में नक्सलियों ने एक बार फिर से उत्पात मचाया है. सुकमा जिले के पालामड़गु इलाके में नक्सलियों ने शनिवार रात मुखबिरी का आरोप लगाते हुए तीन व्यापारियों की लाठी डंडों से बेदम पिटाई कर दी. मारपीट के बाद तीनों व्यापारी दोरनापाल अस्पताल के लिए पैदल ही निकले हुए थे. इसी दौरान एक पिकअप वाहन को गुजरता देख व्यापारियों ने मदद मांगी. पिकअप में सवार होकर दोरनापाल अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने एक व्यापारी को मृत घोषित कर दिया. दो व्यापारी गंभीर घायल है. जिनका इलाज सुकमा जिले के दोरनापाल के अस्पताल में जारी है. नक्सलियों ने व्यापारियों से लूटपाट की, उनकी मोटसाइकिल भी आग के हवाले कर दिया.

ये है घटना: दोरनापाल से तीन व्यापारी पालामड़गु इलाके में किराना व अन्य सामग्री लेकर व्यापार करने पहुंचे थे. पालामड़गु के अंतिम गांव कुमापारा में पहले से ग्रामीण वेशभूषा में मौजूद नक्सलियों ने तीनों व्यापारियों का रास्ता रोका. तीनों पर पुलिस तक सामान पहुंचाने का आरोप लगाकर लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. पिटाई के बाद नक्सलियों ने उनकी मोटरसाइकिल में भी आग लगा दी. पिटाई के बाद गंभीर घायल तीनों व्यापारी किसी तरह दोरनापाल अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक व्यापारी की मौत हो चुकी थी. नक्सलियों ने जिन तीन व्यापारियों की पिटाई की उनमें प्रधान सुनानी, गोपाल बघेल व प्रदीप बघेल थे. प्रदीप बघेल की रास्ते में मौत हो गई.

Chhattisgarh Violence बच्चों की लड़ाई सांप्रदायिक दंगे में बदली, भाजपा ने कहा- छत्तीसगढ़ सरकार का मिला संरक्षण

पालामड़गु में पुलिस नक्सल मुठभेड़: घटना की जानकारी लगते हैं पुलिस ने दोरनापाल अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली. डीआरजी के जवानों को घटना स्थल रवाना किया गया. जहां आज तड़के पालामड़गु इलाके में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सुरक्षाबल के जवानों ने मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया है. घटनास्थल में सर्चिंग करने के बाद जवानों ने व्यापारियों से लूटा हुआ सामान, मोटरसाइकिल व नक्सल सामग्री बरामद की है.

Last Updated : Apr 9, 2023, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.