ETV Bharat / bharat

जानें कहां गर्मी की वजह से कोल्ड ड्रिंक से भी महंगा हो गया एक नींबू

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 8:25 PM IST

गर्मी बढ़ने के साथ ही नींबू का इस्तेमाल ज्यादा हो जाता है. यही वजह है कि इसके दामों में भी उछाल आया है. मध्य प्रदेश में नींबू के दाम आसमान छू रहे (MP Chhindwara market lemon rate) हैं. यहां एक नींबू की कीमत एक कोल्ड ड्रिंक से भी ज्यादा है.

नींबू
नींबू

छिंदवाड़ा : गर्मी का सीजन आते ही तरह-तरह के पेय की डिमांड बढ़ जाती है. चिलचिलाती धूम और गर्मी में नींबू के पानी से राहत मिल जाती है. आप भी इस भीषण गर्मी में अगर नींबू पानी से गला तर करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी. क्योंकि मध्य प्रदेश में एक नींबू 25 से 30 रुपये (MP Chhindwara market lemon rate) में मिल रहा है.

आसमान छू रहे हैं नींबू के दाम : गर्मी बढ़ने के साथ ही अचानक नींबू के भाव भी काफी बढ़ गए हैं. इसकी कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल आया है. नींबू खरीदने के लिए लोग जब बाजार पहुंच रहे हैं, तो इसके दाम सुनकर ही उनके दांत खट्टे हो रहे हैं. 250 से 300 रुपये प्रति किलो बिक रहे नीबूं की कीमत सुनकर ही कई लोग बगैर खरीदे ही वापस लौट रहे हैं.

कोल्ड ड्रिंक से भी महंगा हो गया एक नींबू

छिंदवाड़ा मंडी में दो सप्ताह पहले तक 140-150 रुपये प्रति किलो में बिकने वाले नींबू का रेट 250 से 300 रुपये प्रति किलो हो गया है. गर्मी बढ़ते ही लोग नींबू की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में छिंदवाड़ा में जहां नींबू की खेती नहीं होती, वहां अन्य स्थानों से आपूर्ति हो रही है. दूसरे राज्यों और आसपास की मंडियों में भी कीमत पहले के मुकाबले कुछ बढ़ी (Lemon price increased in Chhindwara MP) है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश के कई शहरों में नींबू की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. स्थानीय मंडियों में दुकानदार एक नींबू 25 से 30 रुपये का दे रहे हैं.

कोल्ड ड्रिंक से भी महंगा नींबू : कोल्ड ड्रिंक का छोटा पैक या बोतल या गिलास जहां 15 से 20 रुपये में मिल जाता है. वहीं, छिंदवाड़ा में एक नींबू इससे भी महंगा मिल रहा है. अचानक नींबू के दामों में हुए इजाफे से ग्राहकों की जेब भी ढ़ीली हो रही है. थोक सब्जी मंडी के व्यापारियों का मानना है कि नवरात्रि के साथ ही रमजान का त्यौहार और फिर अचानक से तेज हुई गर्मी के कारण नींबू की मांग भी बढ़ गई है. इसी वजह से नींबू के भाव में उछाल आया है. दूसरी वजह है कि छिंदवाड़ा में नींबू पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से आता है. इसी के कारण अब नींबू इतना महंगा हो गया है.

गर्मी में बेहद फायदेमंद है नींबू : गर्मी में नींबू का सेवन बेहद फायदेमंद होता है. नींबू के प्रयोग से न केवल आप अपनी सुंदरता निखार सकते हैं, बल्कि यह आपको फिट और स्वस्थ भी बनाए रखता है. नींबू पानी गर्मी में राहत दिलाता है. शरीर में गर्मी और उमस के चलते कम हुए नमक की मात्रा को भी नियंत्रित करता है. साथ ही पाचन क्रिया को भी सुचारू रखता है. नींबू पानी विटामिन-सी और पोटेशियम के गुणों से भरपूर होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बूस्ट करने का काम करता है. इसके अलावा नींबू में कई अन्य औषधीय गुण भी होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.