ETV Bharat / bharat

Legislative Assemblies ByPolls : छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए 5 सितंबर को होंगे उपचुनाव

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 6:06 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 6:19 PM IST

चुनाव आयोग ने कहा है कि झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सात विधानसभाओं के लिए उपचुनाव 5 सितंबर को होंगे.

election Commission
चुनाव आयोग

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने मंगलवार को छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है. आयोग ने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी के निधन के बाद खाली हुई सीट के अलावा अन्य स्थानों पर उपचुनाव पांच सितंबर को होंगे. वहीं वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी. बता दें कि त्रिपुरा में दो सीटों के अलावा केरल, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में एक-एक सीट पर उपचुनाव होंगे.

  • By-elections to seven Legislative Assemblies of Jharkhand, Tripura, Kerala, West Bengal, Uttar Pradesh and Uttarakhand to be held on 5th September pic.twitter.com/dcVMW1o06l

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसमें झारखंड में डुमरी विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक जगरनाथ महतो के निधन के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था. चुनाव आयोग ने कहा कि मौजूदा विधायक समसुल हक के निधन और प्रतिमा भौमिक के इस्तीफे के कारण त्रिपुरा में बॉक्सनगर और धनपुर सीटों पर उपचुनाव होगा. वहीं पश्चिम बंगाल में धुपगुड़ी विधानसभा सीट मौजूदा विधानसभा सदस्य बिष्णु पदा रे की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी, जबकि उत्तर प्रदेश में घोसी सीट सपा के दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हो गई थी. इसी प्रकार त्तराखंड की बागेश्वर सीट मौजूदा विधायक चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई थी.

वहीं ओमन चांडी केरल की पुथुपल्ली सीट से विधायक थे. उन्होंने 50 वर्षों से अधिक समय तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया. चांडी के निधन से यहां की सीट भी खाली हो गई है. इनमें उत्तराखंड में बागेश्वर और पश्चिम बंगाल में धूपगुड़ी अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं. ईसीआई के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. उपचुनाव कार्यक्रम के प्रकाशन के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है.

ये भी पढ़ें- अगस्त का महीना लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के लिए होगा अहम, होंगे कई बड़े बदलाव!

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Aug 8, 2023, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.