ETV Bharat / bharat

Encounter In Shopian : शोपियां में मुठभेड़, दो आतंकी मारे गये

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 7:52 AM IST

Updated : Oct 10, 2023, 11:04 AM IST

कश्मीर जोन पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली थी कि इलाके में कई आतंकवादी मौजूद हैं. पुलिस की ओर से जारी किये गये बयान के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अलशीपोरा इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

शोपियां में मुठभेड़, दो आतंकी मारे गये

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दो आतंकवादी मारे गये. कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. एक्स पर एक पोस्ट में कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान आतंकी संगठन LeT के मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी अबरार कश्मीरी पंडित स्वर्गीय संजय शर्मा की हत्या में शामिल था.

इससे पहले एक्स पर ही पुलिस ने मुठभेड़ शुरू होने की जानकारी दी थी. पोस्ट में कहा गया था कि शोपियां के अलशीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं. आगे की जानकारी दी जाएगी. कश्मीर जोन पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अलशीपोरा इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

बता दें कि इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना के दो पोर्टर घायल हो गए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कलाल इलाके में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना के दो पोर्टर घायल हो गए, जिनकी पहचान अश्‍वनी कुमार और राज कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें

एक अधिकारी ने कहा कि दोनों घायल पोर्टर मंगोटे गांव के हैं. उन्हें गहरे जख्‍म हो गए हैं और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. आतंकियों की घुसपैठ को रोकने के लिए सेना द्वारा एलओसी के पास बारूदी सुरंगें लगाई जाती हैं. कभी-कभी बारिश या भूवैज्ञानिक कारकों के कारण ये बारूदी सुरंगें अपनी जगह से खिसक जाती हैं, जिससे दुर्घटनाएं और अप्रत्याशित विस्फोट होते हैं. ऐसी बारूदी सुरंगों को तकनीकी भाषा में 'ड्रिफ्ट लैंडमाइंस' कहा जाता है.

Last Updated :Oct 10, 2023, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.