ETV Bharat / bharat

लूटपाट के विरोध पर मां और एक साल की बेटी की चाकू से गोदकर हत्या, पति गंभीर घायल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 9:50 AM IST

Updated : Jan 8, 2024, 11:20 AM IST

ललितपुर में नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर मां और उसकी एक साल की बेटी की हत्या (lalitpur mother daughter murder) कर दी. बदमाशों ने महिला के पति को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पे्प
ि्

पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है.

ललितपुर : जिले के सदर कोतवाली इलाके के एक मोहल्ले में रविवार की रात बदमाशों ने धावा बोल दिया. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला और उसकी एक साल की बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद पति को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. घर में जमकर लूटपाट की. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

सदर कोतवाली कोतवाली इलाके के मुहल्ला चांदमारी में नीरज कुशवाहा (27) अपनी पत्नी मनीषा (24) और एक साल की बेटी के साथ रहते हैं. पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि रविवार की रात परिवार घर में सोया हुआ था. इस दौरान कुछ नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए. हथियारों के बल पर उन्होंने परिवार को धमकाना शुरू कर दिया. बदमाश लूटपाट के इरादे से ही घर में घुसे थे. इसमें बाधक बनने पर उन्होंने धारदार हथियार से मनीषा और एक साल की बेटी की हत्या कर दी. इसके अलावा बचाने आए पति को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद लूटकर फरार हो गए.

चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोगों की नींद खुल गई. मौके पर लोग पहुंच गए. पुलिस को भी जानकारी दी गई. नीरज कुशवाहा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मां-बेटी के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी ने बताया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : प्रेमिका ने छुरे से काट दिया प्रेमी का प्राइवेट पार्ट, प्यार में धोखा मिलने पर बागी हो गई युवती

Last Updated : Jan 8, 2024, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.