ETV Bharat / bharat

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र, ओडिशा व छत्तीसगढ़ में अलर्ट

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 10:08 PM IST

IMD ने रविवार को कहा कि एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटे में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों के आसपास के क्षेत्रों में एक अवदाब में केंद्रित होने की बहुत संभावना है.

अवदाब
अवदाब

नई दिल्ली/भुवनेश्वर : भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर बना कम दबाव (Low Pressure) का क्षेत्र रविवार देर रात तक अवदाब (Depression) में तबदील हो सकता है. अगले दो दिनों के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश (heavy to heavy rainfall) होने की संभावना है. IMD ने 13 सितंबर के लिए ओडिशा और छत्तीसगढ़ के लिए रेड-कलर कोडेड अलर्ट (red colour coded alert) भी जारी किया है, जिसमें आगाह किया गया है कि इन राज्यों में भारी बरसात हो सकती है.

IMD ने रविवार को कहा कि एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटे में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों के आसपास के क्षेत्रों में एक अवदाब में केंद्रित होने की बहुत संभावना है. उसने कहा कि इसके दो-तीन दिनों के दौरान उत्तर ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.

IMD ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात, उत्तरी कोंकण, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की गतिविधि जारी रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है, वहीं 12 सितंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और 13 सितंबर को तेलंगाना में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है . इसने कहा कि 12-16 सितंबर के दौरान उत्तराखंड में छिटफुट बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश

उत्तर पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से रविवार को ओडिशा कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. वहीं, कुछ स्थानों पर गरज के साथ मध्यम बारिश रिकार्ड की गई है. इस भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन को काफी प्रभावित किया, जिसमें कटक और भुवनेश्वर भी शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.