ETV Bharat / bharat

जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को करेंगे बैन: सीएम बघेल

author img

By

Published : May 3, 2023, 4:07 PM IST

Updated : May 3, 2023, 8:39 PM IST

banning Bajrang Dal in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को करेंगे बैन

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात पर सियासत गरमाई हुई है. अब इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का भी बड़ा बयान सामने आया है. सीएम भूपेश ने कहा है कि ''जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को बैन करने की सोचेंगे. अभी कर्नाटक की समस्या के हिसाब से वहां बैन करने की बात कही गई है."

छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को करेंगे बैन

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि बजरंगबली के नाम से बजरंग दल के लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं, जो सही नहीं है. छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल ने गड़बड़ करने की कोशिश की तो हमने ठीक भी कर दिया. बैन करने की जरूरत पड़ी तो यहां भी सोचेंगे.

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना: सीएम बघेल ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है. सीएम भूपेश ने कहा कि "मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं. संत कबीर जी, गुरुनानक देव और गुरु गोरखनाथ को एक साथ बैठकर समाज के उत्थान की चर्चा करने की बात कह देते हैं. गुरुनानक देव, कबीरदास जी और गुरु गोरखनाथ जी अलग अलग सदी के हैं. सब के कार्यकाल अलग हैं. मोदी जी जो चीज पाकिस्तान में है, उसे बिहार का बता देते हैं. कभी देश की जनसंख्या को 650 करोड़ बता देते हैं."

बजरंग दल के लिए है बैन की बात: कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन के सवाल पर सीएम बघेल ने जवाब दिया. सीएम बघेल ने कहा कि "बैन लगाने की बात बजरंग दल के लिए बोला है, बजरंग बली के लिए नहीं. बजरंग बली हनुमान हमारे आराध्य हैं. बजरंग बली के नाम पर गुंडागर्दी करना कतई उचित नहीं है."

यह भी पढ़ें- Raipur : नेहरु की सोच के कारण नए भारत का हुआ जन्म, सीएम भूपेश का बयान

राजीव जी ने खुलवाया था अयोध्या में राम मंदिर का ताला: भगवान राम और अब बजरंग बली के गेट पर ताला लगाने के आरोप पर सीएम बघेल ने कहा कि "अयोध्या के राम मंदिर का ताला खुलवाने का काम तो राजीव जी ने किया था. प्रधानमंत्री मोदी अब तो इतना झूठ बोलने लगे हैं कि लोग उनकी बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे. बजरंग दल को बैन करने के मामले में भी पीएम मोदी झूठ बोल गए. बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही गई है, क्योंकि वहां वो लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं."

कानून हाथ में लेने का नहीं है अधिकार: बजरंग दल पर बैन की वजह गिनाते हुए सीएम बघेल ने कहा कि "यदि कोई अपराध हुआ है तो अपराधी को सजा देने की प्रक्रिया है, संविधान में व्यवस्था है, पुलिस है, न्याय व्यवस्था है. बजरंग दल का सदस्य होने के नाते किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. ऐसे लोगों पर रोक लगाने की बात यदि कांग्रेस कर रही है तो उसकी चर्चा पीएम नहीं कर रहे हैं. कर्नाटक में 40 परसेंट कमीशन लिया जा रहा है, उसकी चर्चा नहीं हो रही. अडानी के शेयर इतना क्यों गिर गया और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर भी पीएम मौन हैं, एक शब्द नहीं बोल रहे. कर्नाटक के विकास के बारे में कुछ नहीं कह रहे. मोदी जी केवल अपने बारे में कह रहे हैं कि मुझे 91 बार गाली दी."

बीजेपी और विहिप हुए हमलावर: जरूरत पड़ने पर छत्तीसगढ़ में बजरंद दल को बैन करने वाले सीएम भूपेश बघेल के बयान पर बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. विहिप के विनोद बंसल ने तो धमकी भरे लहजे में कहा कि "छत्तीसगढ़ में ईसाई मिशनरियों को संभालो भूपेश जी. बजरंग दल को छोड़ दो. अनावश्यक रूप से छत्ते में हाथ डालने की कोशिश मत करो." भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अगर भूपेश बघेल सचमुच प्रभु श्रीराम के भक्त हैं तो मंगलवार के दिन बजरंगबली के भक्तों का अपमान करने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे की उन्हें निंदा करनी चाहिए. बजरंग बली की जय बोलने वाले बजरंग दल के सदस्यों को बैन करने की बात कहने वालों का भूपेश बघेल समर्थन कर रहे हैं."

बीजेपी और विहिप हुए हमलावर

'बैन करने की कोशिश हुई तो पूरे देश में करेंगे आंदोलन': कर्नाटक में बैन करने की घोषणा को लेकर बुधवार को रायपुर में बजरंग दल की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया. साथ ही कांग्रेस से अपने वादे को वापस लेने की मांग की गई. नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन करने की भी कोशिश की. बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि "बजरंग दल सेवा, सुरक्षा और संस्कार के काम करता है. बजरंग दल हमेशा गौ रक्षा, लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर काम करता रहता है जो कांग्रेस की आंखों में चुभता है. एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए कांग्रेस ने जो बयान दिया है, वह बहुत मूर्खतापूर्ण है और बजरंग दल इसका विरोध करता है. यदि हमें बैन करने की कोशिश की गई तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा."

बजरंग दल की ओर से जोरदार प्रदर्शन

बीजेपी ने सनातन धर्म को अपमानित करने का लगाया आरोप: छ्त्तीसगढ़ में जरूरत पड़ने पर बजरंग दल पर बैन वाले बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया. वीडियो जारी कर अरुण साव ने सवाल किया कि "क्या प्रदेश में हनुमान चालीसा का पाठ करना, धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाना और गौ रक्षा करना अपराध है." पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "पीएफआई पर केंद्र सरकार टेरर फंडिंग उजागर होने पर प्रतिबंध लगा चुकी है. देश की कई आतंकी गतिविधियों में पीएफआई की संलिप्तता जग जाहिर है. बावजूद कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ सनातन धर्म को अपमानित करने के लिए इस आतंकी संगठन की तुलना धार्मिक संगठन बजरंग दल से करते हुए प्रतिबंध की बात कही है."

कांग्रेस बोली-बजरंग बली से तुलना पर माफी मांगे बीजेपी: भाजपा के बयानों पर कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार किया है. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि बजरंग दल जैसे संगठन की तुलना बजरंग बली से करने के लिए भाजपा देश की जनता से माफी मांगे. यह हिंदुओं और देश की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है. भाजपा को बजरंग दल पर प्रतिबंध से आपत्ति है तो इसका राजनीतिक विरोध करे लेकिन उसका पैरोकार बनते बनते उसकी तुलना भगवान से करने पर आलोचना की जाएगी." सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "बजरंग दल आरएसएस और भाजपा की विचारधारा का पोषित संगठन है, जो पूरे हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करता है."

Last Updated :May 3, 2023, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.