ETV Bharat / bharat

Girl dies by suicide in Korba: डॉगी की मौत पर बॉयफ्रेंड ने किया परेशान, लड़की ने कर ली आत्महत्या

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 3:30 PM IST

Girl dies by suicide in Korba कोरबा के सिविल लाइन थाना रामपुर में बॉयफ्रेंड से तंग आकर लड़की ने खुदकुशी कर ली है. परिजनों का आरोप है कि डॉगी की मौत के बाद लड़का उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. इससे परेशान होकर ही उसने खुदकुशी की है.

Girl dies by suicide in Korba
कोरबा में लड़की ने कर ली सुसाइड

कोरबा में लड़की ने कर ली सुसाइड

कोरबा: सिविल लाइन थाना रामपुर की इरिगेशन कॉलोनी में रहने वाली रिचा सोंधिया ने आत्महत्या कर ली है. रिचा की मां कलेक्ट्रेट के राजस्व विभाग में बतौर प्यून काम करती है. रिचा रायपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. वह छुट्टियों में घर आई थी. रविवार दोपहर रिचा ने यह खौफनाक कदम उठाया. इस घटना के बाद लड़की के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. उन्होने रायपुर निवासी अनिकेत मिश्रा नाम के युवक पर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है. रिचा की मां दुर्गा सोंधिया का यह भी कहना है कि ''अनिकेत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.''

डॉगी की मौत के बाद परेशान होकर खुदकुशी: रिचा की मां का आरोप है कि ''सब कुछ अनिकेत ने किया है. मेरी बेटी ने एक डॉगी खरीदी थी. वो लड़का बोला डॉगी मेरा है. मेरी बेटी ने डॉगी को पाला. यहां आकर डॉगी बीमार हो गई. लड़के ने बोला कि तूने ही मेरे डॉगी को मारा है. तूने डॉगी को मारी है तो तू मर जा. वो लड़का मेरी लड़की को टॉर्चर करता था.''

बॉयफ्रेंड से तंग आकर खुदकुशी का आरोप: रिचा की मां दुर्गा सोंधिया ने बताया कि '' रविवार को मैं नहाने गई थी. लड़की से गर्म पानी मांगा, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. जब मैंने उसे ढूंढा तो उसने फांसी लगा लिया था. मैंने पड़ोसियों को बुलाया. उसे अस्पताल ले गए.'' एक निजी अस्पताल ने रिचा को मृत घोषित कर दिया. सोमवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मृत युवती का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया है. एएसआई इमरान ने बताया कि ''मृतका का नाम रिचा सोंधिया है. उम्र 20 साल है. अस्पताल से रिचा की फांसी लगने से मौत की सूचना मिली. मर्ग कायम किया गया.''

यह भी पढ़ें: Rape with minor in Korba: कोरबा में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार किया था रेप

पुलिस ने शुरू की जांच: पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. लड़की के ब्वॉयफ्रेंड अनिकेत से संपर्क करने की कोशिश भी की गई लेकिन उसका मोबाइल लगातार बंद बता रहा है. एएसआई इमरान के मुताबिक ''जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मौत की सही वजह पता चलेगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.