ETV Bharat / bharat

CISCE Result 2023 : आईसीएसई की 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

author img

By

Published : May 14, 2023, 9:17 AM IST

Updated : May 14, 2023, 7:30 PM IST

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE ने आज 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र आईसीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी बोर्ड परीक्षाओं रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि कक्षा 10वीं की आईसीएसई की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2023 को शुरू हुईं थी जो 29 मार्च, 2023 तक चली थी. कक्षा 12वीं की आईएससी की परीक्षा 13 फरवरी, 2023 से अंग्रेजी के पेपर-वन के साथ शुरू हुई. 12 की अंतिम परीक्षा 31 मार्च, 2023 को हुई थी.

CISCE Result 2023 Live Updates
CISCE आज 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित करेगा

नई दिल्ली : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएसई) बोर्ड ने रविवार को कक्षा 10वीं और आईसीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. पूरे देश भर से इन परीक्षाओं में 2.5 लाख छात्र शामिल हुए थे. इन परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र CISCE कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद परिणाम CISCE की आधिकारिक साइट cisce.org पर चेक कर सकते हैं. यह रिजल्ट दोपहर तीन बजे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, नतीजे एसएमएस के जरिए भी देखे जा सकते हैं. छात्र डिजिलॉकर अकाउंट पर अपनी आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र डिजीलॉकर ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या - digilocker.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं. 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे देखने के लिए छात्रों को अपनी विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडी) और इंडेक्स नंबर जैसे विवरणों के साथ लॉग इन करना होगा.

गौरतलब है कि आईसीएसई के लिए कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष 27 फरवरी से शुरू हुईं थी. यह परीक्षाएं लगभग एक महीने तक चली और 29 मार्च को समाप्त हुईं. वहीं, आईएससी कक्षा 12 की परीक्षा 13 फरवरी को शुरू हुई और अंतिम परीक्षा की तारीख 31 को मार्च थी. 10 और 12 दोनों कक्षाओं को मिलाकर इस साल लगभग 2.5 लाख छात्र सीआईएससीई की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए. आईसीएसई 12वीं परीक्षा 2023 को पास करने के लिए, छात्रों को चार या अधिक विषयों में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं. इन चार विषयों में से एक अंग्रेजी का होना चाहिए. वहीं, आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं.

इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 12 मई को दसवीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट घोषित किया था. सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. गौरतलब है कि दसवीं बोर्ड परीक्षा, देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा में 21 लाख 65 हजार 805 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 20 लाख 16 हजार 779 छात्र पास हुए हैं. इनमें से 2 प्रतिशत छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं.

पढ़ें : सीआईएससीई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

60 दिनों के अंदर करें पुन: जांच के लिए आवेदन : छात्र आईसीएसई, आईएससी परिणाम 2023 की घोषणा के सात दिनों के भीतर सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org से उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. CISCE परिणामों की घोषणा के दिन से 60 दिनों तक अपने छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को अपने पास रखता है. उसके बाद उनको नष्ट कर दिया जाता है.

कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ये करना होगा : परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद CISCE ISC, ICSE कंपार्टमेंट परीक्षा पंजीकरण के लिए आवेदन विंडो खोलेगा. CISCE कंपार्टमेंट परीक्षा जून 2023 में आयोजित होने की संभावना है. जिसके परिणाम जुलाई 2023 में घोषित होने की संभावना है.

पढ़ें : CBSE Board Exam Over: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म, जानें कब घोषित होंगे रिजल्ट्स

स्कूल कैसे डाउनलोड कर सकते हैं मार्कशीट : स्कूल काउंसिल के करियर पोर्टल पर प्रिंसिपल की आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करके अपने छात्रों के स्कोर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. किसी भी संदेह के मामले में, स्कूल 1800-267-1760 पर कॉल कर सकते हैं या ciscehelpdesk@orioninc.com पर CISCE हेल्पडेस्क को लिख सकते हैं.

पढ़ें : CBSC Board Exam: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग का नया नोटिस

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated :May 14, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.