ETV Bharat / bharat

CBSE board 10th result 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित, 93.12 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण, लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन

author img

By

Published : May 12, 2023, 1:56 PM IST

Updated : May 12, 2023, 3:25 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. 10वीं का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. कुल 93.12 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. पढ़िए पूरी खबर...

CBSE Board 10th result declared
सीबीएसई बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. कुल 93.12 फीसदी स्‍टूडेंट्स इसमें उत्तीर्ण हुए हैं. इस साल उत्तीर्ण हुए छात्रों की संख्या पिछले साल की तुलना में 1.28 प्रतिशत कम है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 10वीं में त्रिवेन्‍द्रम जिला सबसे आगे रहा है. आज इससे पहले 12वीं बोर्ड का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10 का परिणाम जारी कर दिया गया है. सीबीएसई 10वीं के परिणाम 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध है. बोर्ड ने साथ ही यह घोषणा भी की है कि वह मेरिट सूची प्रकाशित नहीं करेगा.

छात्र अपने सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम उमंग ऐप और डिजीलॉकर के माध्यम से भी देख सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि बोर्ड ने साथ ही छात्रों को अंकों के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी देना भी बंद करने का फैसला किया है. लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है और उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 94.25 रहा है, वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.27 रहा. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'छात्रों के बीच निरर्थक प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई द्वारा कोई मेरिट सूची घोषित नहीं की जाएगी. हालांकि, बोर्ड उन 0.1 प्रतिशत छात्रों को मेरिट प्रमाणपत्र जारी करेगा, जिन्होंने विभिन्न विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं.' पिछले साल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.40 था. इस साल 1.34 लाख से अधिक छात्रों को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है.

बता दें कि इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 2184117 छात्रों ने पंजाकरण कराया था. इनमें से 21,65,805 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इस परीक्षा में 2016779 छात्र पास हुए हैं. इस परीक्षा में 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस साल 10वीं बोर्ड के टॉपर्स की घोषणा नहीं की जाएगी. इसके लिए संबंधित सभी स्कूल प्रशासन को साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं. हाल की घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें- CBSE12वीं के नतीजे घोषित, 87.33 फीसदी छात्र हुए पास, यहां चेक करें रिजल्ट

बता दें कि आज 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए गए. इस साल करीब 16.9 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. सीबीएसई बोर्ड की इन परीक्षाओं में लगभग 39 लाख छात्र शामिल हुए थे. 10वीं और 12वीं कक्षा दोनों के लिए परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी. अब दोनों ही कक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. सीबीएसई ने बताया कि इन परीक्षाओं में 87.33 प्रतिशत छात्र सफल हुए. अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष राष्ट्रीय पास होने वाले छात्रों की प्रतिशत में गिरावट आई है.

(इनपुट-भाषा)

Last Updated : May 12, 2023, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.