ETV Bharat / bharat

Cgpsc Recruitment Scam: सीजीपीएससी घोटाले पर रार, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर में गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 6:37 AM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. केंद्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ गढ़ दौरा भी होने लगा है. सीजीपीएससी में घोटाले का आरोप लगाते हुए भाजपा पहले से ही प्रदेश की भूपेश सरकार पर हमलावर है. वहीं इस मुद्दे पर सोमवार को भाजपा सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास का घेराव के लिए कूच किया.Cgpsc Recruitment Scam

Bharatiya Janata Yuva Morcha protest in Raipur
सीजीपीएससी घोटाले पर रार

सीजीपीएससी घोटाले पर भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन

रायपुर: सीजीपीएससी को लेकर एक बार फिर बीजेपी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. सोमवार को भाजयुमों की ओर से सीएम हाउस का घेराव से पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने बिजली आफिस चौक सप्रे मैदान के पास कार्यकर्ताओं में जोश भरा. तेजस्वी सूर्या ने सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला और छत्तीसगढ़ में भाजपा के दो तिहाई बहुमत से वापसी करने का दावा किया.

रायपुर में भाजयुमो का हल्ला बोल
सीजीपीएससी घोटाले पर रार

सीएम बघेल हैं सोनिया गांधी के कलेक्शन मास्टर-तेजस्वी: सांसद तेजस्वी सूर्या ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा "6 महीने पहले जो बात मैने कही थी वह सच हुई. शराब घोटाला, कोल घोटाला, पीएससी घोटाला सामने आया है. सीएम बघेल सोनिया गांधी के कलेक्शन मास्टर हैं. कलेक्शन मास्टर की क्षमता दिखा रहे हैं. देश में सबसे घटिया पीएससी है तो छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के राज में है. एक साल की परीक्षा करने के लिए यहां की पीएससी 3 साल लगाती है."

Bharatiya Janata Yuva Morcha
भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या

डीटीएच की तरह पीएससी में कांग्रेसी ले रहे फैमिली पैक: तेजस्वी सूर्या ने कहा कि "यूपीएससी में एक परीक्षा में 8 महीने का समय लगता है और पारदर्शिता में साथ परीक्षा पूरी होती है. लेकिन छत्तीसगढ़ पीएससी 3 साल का समय एक परीक्षा को करने लगाती है. सातवें नम्बर पर आने वाले नितेश सीजीपीएसी के चेयरमैन टामन सोनवानी के बेटे का नाम है. आप गरीब हैं तो आपको यहां जगह नहीं मिलेगी. बाई वन गेट वन में कांग्रेस के नेता सुधीर कटियार की बेटी और भतीजी को सीट मिली. सीजीपीएसी में फैमिली पैक भी है. जिस तरह से किसी टेलीविजन में डीटीएच का पैकेज लेते है, उसी तरह कांग्रेस के नेताओं ने पीएससी में फैमिली पैक खरीद लिया है."

Bharatiya Janata Yuva Morcha
भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या
CGPSC रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोपों पर गरमाई सियासत, पूर्व सीएम और सीएम में ठनी
BJYM Protest Chhattisgarh: पीएससी संग्राम को लेकर भाजयुमो का ऐतिहासिक आंदोलन, दो तिहाई सीटों से भाजपा की होगी वापसी: तेजस्वी सूर्या
Cgpsc Scam: सीजीपीएससी रिजल्ट घोटाले को लेकर भाजपा का हल्लाबोल

सरकार बनेगी तो कराएंगे सीबीआई जांच: तेजस्वी सूर्या ने सीजीपीएससी घोटाले को देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक बताया. इसी के खिलाफ प्रदेश के युवा भाजयुमो के साथ मिलकर सीएम हाउस का घेराव कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ अन्याय है. घोर आपातकाल है. यहां के युवा इस पीएससी घोटाले से पीड़ित हो चुके हैं. तेजस्वी सूर्या ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर सीजीपीएससी घोटाले की सीबीआई कराने की बात कही.

सीजीपीएससी में भ्रष्ट और मैनिपुलेटिव सिस्टम: तेजस्वी सूर्या ने मीडिया से चर्चा के दौरान पीएससी की चयन प्रक्रिया और पद्धति को सबसे भ्रष्ट और मैनिपुलेटिव बताया. प्रश्नपत्र में 10 से 20 प्रतिशत तक प्रश्न गलत होते हैं. आंसर कीज भी गलत होती हैं. मॉडल आंसर जो पहले मिलते हैं, लेकिन बाद में अमेंडेंट ऑन्सर प्रकाशित नहीं होते. प्रतियोगी परीक्षाओं को साजिश के आधार पर जटिल बनाकर, पहले से लक्षित अभ्यर्थी का चयन तय कर उन्हें ऑन्सर शीट्स लीक कर दी जाती है. फिर लक्षित अभ्यर्थी का चयन कर लिया जाता है. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि "यही भ्रष्ट और मैनिपुलेटिव सिस्टम सीजी-पीएससी में चल रहा है. जो बच्चे यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे आम सामान्य परिवार से आते हैं. तीन-चार वर्षों की कठिन मेहनत के बाद भी सिस्टम ही जब इन युवाओं के खिलाफ है, तो वे हतोत्साहित होते हैं. इससे समूची व्यवस्था से भरोसा खत्म हो जाता है."

भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को छेड़ा-साव: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा "भूपेश बघेल ने पीएससी घोटाला करके छत्तीसगढ़ के युवाओं को छेड़ दिया है. जो भी नौजवानो से टकराता है, वह चूर चूर हो जाता है. ये सीएम बघेल को समझना होगा. छत्तीसगढ़ के युवा माफ करने वाले नहीं हैं. युवा मुख्यमंत्री की चुनौती स्वीकार कर सीएम हाउस घेराव के लिए जुटे हैं. सीएम भूपेश भरोसे का सम्मेलन करते रहे हैं, लेकिन अब सीएम के लिए खुद भरोसा का संकट उत्पन्न हो गया है. छत्तीसगढ़ के युवाओं को सुरक्षित करने का काम भाजपा की सरकार में करेंगे."

तेजस्वी सूर्या समेत कई भाजपाई गिरफ्तार: सीएम हाउस से पहले ही पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रखे थे. घेराव करने जा रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को सीएम हाउस पहुंचने से पहले ही ग्रास मेमोरियल मैदान के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तेजस्वी के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद संतोष पांडे, भाजपा के महामंत्री विजय शर्मा समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल ले जाया गया.

कांग्रेस का दावा, नहीं हुई है कोई गड़बड़ी: सीजीपीएससी मुद्दे पर भाजयुमों के आरोपों का जवाब देने के लिए सोमवार को राजीव भवन में कांग्रेस ने प्रेसवार्ता की. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आंनद शुक्ला ने कहा कि "इस परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. इसके तीन पहलू हैं. इसमें कोई पेपर लीक हुआ हो तो गड़बड़ी मानी जाती. मेरिट में जो परीक्षार्थी आए हों, उन्हें लिखित परीक्षा में कम नंबर मिला हो, इस पर भी गड़बड़ी मानी जाती है. छत्तीसगढ़ की पीएससी ने पूरी जानकारी वेबसाइट पर जारी की है, किसी भी परिक्षार्थी ने राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में गड़बड़ी का कोई आरोप नहीं लगाया गया है. सिर्फ बीजेपी आरोप लगा रही है."

protest in Raipur on CGPSC recruitment scam
कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आंनद शुक्ला
protest in Raipur on CGPSC recruitment scam
कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आंनद शुक्ला

प्रदर्शन में जनता से नकारे गए लोग: सुशील आंनद शुक्ला ने भाजयुमों के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि "आज भाजयुमों ने मुख्यमंत्री निवास के घेराव का असफल प्रयास किया. भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुआई में ये प्रदर्शन किया गया, जिसमें 500 से ज्यादा लोग भी शामिल नहीं हुए. प्रदर्शन में वो लोग भी उपस्थित थे, जो 2018 में आम जनता से नकारे गए थे."

सीजीपीएससी के बहाने एक बार फिर बीजेपी छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल बनाने में जुटी है तो वहीं कांग्रेस भाजपा के आरोपों की हवा निकालने में कोर कसर नहीं छोड़ रही है.

Last Updated : Jun 20, 2023, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.