ETV Bharat / bharat

वर्षा जनित हादसों में 65 मौतें, तेलंगाना में 5000 करोड़ का नुकसान, पीएम से मदद की अपील

तेलंगाना में भारी बारिश
तेलंगाना में भारी बारिश
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 6:59 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 3:56 AM IST

18:59 October 15

तेलंगाना में 50, आंध्र प्रदेश में 11 और पुणे में 4 लोगों की मौत

तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हुई बारिश के बाद जलभराव और बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए. गुरुवार देर रात मिली ताजा जानकारी के मुताबिक पूरे राज्य में बारिश और वर्षाजनित अन्य हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या 50 तक पहुंच गई है.

इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई है. पुणे में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस तरह तीनों राज्यों को मिलाकर 65 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

तेलंगाना में सीएम केसी राव ने मृतकों के लिए मुआवजे की राशि का एलान कर दिया है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) अधिकारियों के मुताबिक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

शरुआती आकलन के मुताबिक सीएम राव ने कहा है कि पूरे राज्य में लगभग पांच हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. हैदराबाद सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.

सीएम कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक राहत और पुनर्वास कार्य के लिए मुख्यमंत्री केसी राव ने पीएम नरेंद्र मोदी से 1350 करोड़ रुपये की तत्काल मदद मुहैया कराने की अपील की है.

प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ मुस्तैद

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ प्रभावित दो गांवों से कम से कम 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं पुणे में बाढ़ के पानी के तेज प्रवाह में चार लोग बह गए.

पिछले कुछ दिन से पुणे, सोलापुर और कोल्हापुर जिलों सहित राज्य के अनेक हिस्सों में भारी बारिश हो रही है.

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि सोलापुर के मोहोल तहसील के कुछ गांवों में बाढ़ आ गई है. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को तैनात किया गया है.

एनडीआरएफ ने बताया कि मोहोल तहसील के कुछ दूरदराज के इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के लिए उसने एक दल तैनात किया है.

16:30 October 15

तेलंगाना के ऐतिहासिक शाहपुर किले को भारी नुकसान

शाहपुर किले का एक बड़ा हिस्सा ढहा.

तेलंगाना के जनगांव जिले में ऐतिहासिक शाहपुर किले का एक बड़ा हिस्सा गुरुवार को ढह गया. किले के मलबे के गिरने के कारण तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि, पिछले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश के बाद किले में दरार के बाद निवासियों ने घर खाली कर दिया था, इस वजह से कोई भी घायल नहीं हुआ.

किले के ढहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जैसी ही किले का हिस्सा गिरता है, लोगों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है.

किला शाहपुर के रूप में लोकप्रिय, पहाड़ी किला जनगांव जिले के रघुनाथपल्ली मंडल में स्थित था. इसे 1690 में सरदार सरवई पापन्ना गौड ने बनवाया था, जिन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब की मृत्यु के बाद 1708 में लगभग 4,000 लोगों के साथ वारंगल पर हमला किया था.

ऐसा कहा जाता है कि किले को तत्कालीन डिप्टी गवर्नर हैदराबाद के दिल खान के नेतृत्व वाली सेना ने उड़ा दिया था. बाद में पापन्ना गौड़ ने किले का पुनर्निर्माण कराया था. इतिहासकार के अनुसार, पप्पना गौड़ और उनके लोगों को किले पर कब्जा करने के दौरान चार बार घेर लिया गया था. उसे 1710 में पकड़ लिया गया और मार दिया गया.

16:29 October 15

एक ही परिवार के आठ लोग बाढ़ में बहे

एक परिवार के आठ लोग बहे.
एक परिवार के आठ लोग बहे.

एक ही परिवार के आठ लोग लापता

हैदराबाद के मेलर्देवपल्ली गां का तालाब बाढ़ के कारण पूरी तरह भर गया है. पानी के खतरनाक रूप से बहने के कारण अलीगढ़ क्षेत्र पानी से भर गया. इस बाढ़ में एक ही परिवार के आठ लोग बह गए. अधिकारियों को निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्क किया. उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया. साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर सज्जनगर ने क्षेत्र का दौरा किया.

14:48 October 15

मूसी नदी में बहे 11 लॉरी समेत 14 वाहन

मूसी नदी में बहे कई वाहन.
मूसी नदी में बहे कई वाहन.

नदी किनारे बहे 14 वाहन

नालकोंडा जिलें में भी बारिश के कारण कई हिस्से जलमग्न है. वालोकोंडा में पुल से सटे मूसी नदी के किनारे खड़े 11 लॉरी, एक सूमो और ट्रैक्टर बह गए. 24 घंटों में सभी क्षेत्रों में लगभग 15 सेमी बारिश रिकार्ड किया गया और बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. 

थेनी क्षेत्र में बारिश से सड़कें और फसलें बर्बाद हो गई. थेनी शहर की कई कॉलोनियां पानी में डूबी हुई हैं. वारंगल एनटीआर नगर सहित कई कॉलोनियों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण पानी भर गया है.

10:30 October 15

तेलंगाना : सीएम ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक 

तेलंगाना सीएमओ ने जानकारी दी कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति पर आज हैदराबाद में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. 

भारी बारिश और बाढ़ के चलते हुए नुकसान पर केंद्र को रिपोर्ट सौंपे जाने को लेकर सीएम ने संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने के लिए कहा है. 

10:20 October 15

मुंबई: आईएमडी का रेड अलर्ट

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

मुंबई में भारी बारिश के चलते आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. हालांकि, महानगरी में फिलहाल बारिश थमी हुई है. लेकिन देर रात हुई तेज बारिश से सड़कों में पानी भर गया है. 

10:18 October 15

पुणे : सड़कें हुईं लबालब

पुणे में सड़कें लबालब

पुणे शहर बुधवार शाम से मूसलाधार बारिश की चपेट में है. देर रात तक बारिश शुरू होने के कारण शहर की सड़कों पर पानी भर गया और शहर से गुजरने वाले नालों में पानी भर गया.

चंदननगर में पूरा पुलिस स्टेशन जलमग्न हो गया था, पुलिस कर्मी पानी में खड़े होकर काम करते दिखे. इस बीच, पुणे नगर निगम ने बारिश होने के कारण नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर रहने और अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है. 

08:11 October 15

लोअर परेल क्षेत्र में भारी बारिश

लोअर परेल क्षेत्र में भारी बारिश

मुंबई के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है. इसी कड़ी में लोअर परेल क्षेत्र में आवाजाही बाधित हुई. 

07:11 October 15

पुणे में भारी बारिश

श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर के पास जलभराव

भारी बारिश और जलभराव से पुणे भी अछूता नहीं है. बता दें कि पुणे के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा से जलभराव की समस्या खड़ी हो गई. वीडियो में दिखाए गए दृश्य श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर के पास के हैं. 

06:39 October 15

जेसीबी की मदद से एक व्यक्ति को बचाया

बहते व्यक्ति को बचाया गया

इंदापुर में स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को एक जेसीबी की मदद से बचाया गया, जो भारी वर्षा के चलते बह गया था. 

06:23 October 15

भारी बारिश से जलभराव

भारी बारिश से जलभराव

सायन पुलिस स्टेशन और किंग्स सर्कल के पास जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

06:17 October 15

कई राज्यों में बारिश लाइव

हैदराबाद/मुंबई : तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 37 लोगों की मौत हो गई, वहीं कर्नाटक में भारी बारिश हुई. पश्चिम बंगाल में बने गहरे दबाव के क्षेत्र के काकीनाडा तट से गुजरने के कारण दक्षिणी राज्यों में भारी तबाही हुई.

महाराष्ट्र  

महाराष्ट्र में सोलापुर जिले के पंढरपुर में भारी बारिश के कारण दीवार ढह जाने की एक घटना में एक परिवार के चार लोगों समेत छह लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. सायन पुलिस स्टेशन और किंग्स सर्कल के पास जलभराव के हालात हो गए हैं. बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज के लिए मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया है.

हैदराबाद  

हैदराबाद में भारी बारिश से 50 लोगों की मौत हो गई वहीं 8 लोग लापत हो गए, जिसके कारण शहर के कुछ निचले इलाकों में सड़कों पर जल भराव की स्थिति हो गई. आंध्र प्रदेश में पिछले 48 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बात की. प्रधानमंत्री ने भारी बारिश से प्रभावित दोनों दक्षिणी राज्यों को बचाव और राहत कार्यों में केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.

तेलंगाना  

हैदराबाद में मौत के अधिकतर मामले भारी बारिश की वजह से दीवार और घरों के गिर जाने से सामने आये. तेलंगाना सरकार ने बारिश की वजह से बुधवार और गुरुवार को यहां बाहरी रिंग रोड के क्षेत्र में आने वाले सभी निजी संस्थानों, दफ्तरों, अनावश्यक सेवाओं के लिए अवकाश की घोषणा की है. लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. शमशाबाद के गगनपहाड़ इलाके में एक मकान के गिर जाने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई, जिसमें एक बच्चा शामिल है. चंद्रायनगुट्टा थाना क्षेत्र में दीवार गिरने की दो घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने बुधवार को बताया कि यहां भारी बारिश के कारण इब्राहिमपट्टनम इलाके में एक पुराने मकान की छत ढह जाने से 40 वर्षीय महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. पुलिस दलों और एनडीआरएफ एवं जीएचएमसी के आपदा कार्रवाई बल (डीआरएफ) कर्मियों ने उन स्थानों से कई परिवारों को बाहर निकाला, जहां पानी भर गया था. कई इलाकों में बचाव कार्य जारी है. इस बीच, नगर निकाय एवं पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपने घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा है. जीएचएमसी आयुक्त डीएस लोकेश कुमार ने जर्जर इमारतों या झोंपड़ियों में रह रहे लोगों से परिसर खाली करने की अपील की है.

कर्नाटक  

कर्नाटक में कावेरी नदी के सभी बड़े बांधों में जलस्तर काफी अधिक है. अधिकारियों ने कहा कि कलबुर्गी, यादगिर और बीदर अत्यधिक जलप्रवाह से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. जिले के आलंद तालुक में सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया.

मौसम विभाग की चेतावनी
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इस वर्ष ला नीना की स्थितियों की वजह से सर्दी अधिक हो सकती हैं. उन्होंने कहा, 'चूंकि ला नीना की स्थिति कमजोर है, इसलिए हम इस वर्ष ज्यादा ठंड की उम्मीद कर सकते हैं. अगर शीत लहर की स्थिति के लिए बड़े कारक पर विचार करें तो अल नीनो और ला नीना बड़ी भूमिका निभाते हैं.' 

18:59 October 15

तेलंगाना में 50, आंध्र प्रदेश में 11 और पुणे में 4 लोगों की मौत

तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हुई बारिश के बाद जलभराव और बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए. गुरुवार देर रात मिली ताजा जानकारी के मुताबिक पूरे राज्य में बारिश और वर्षाजनित अन्य हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या 50 तक पहुंच गई है.

इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई है. पुणे में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस तरह तीनों राज्यों को मिलाकर 65 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

तेलंगाना में सीएम केसी राव ने मृतकों के लिए मुआवजे की राशि का एलान कर दिया है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) अधिकारियों के मुताबिक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

शरुआती आकलन के मुताबिक सीएम राव ने कहा है कि पूरे राज्य में लगभग पांच हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. हैदराबाद सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.

सीएम कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक राहत और पुनर्वास कार्य के लिए मुख्यमंत्री केसी राव ने पीएम नरेंद्र मोदी से 1350 करोड़ रुपये की तत्काल मदद मुहैया कराने की अपील की है.

प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ मुस्तैद

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ प्रभावित दो गांवों से कम से कम 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं पुणे में बाढ़ के पानी के तेज प्रवाह में चार लोग बह गए.

पिछले कुछ दिन से पुणे, सोलापुर और कोल्हापुर जिलों सहित राज्य के अनेक हिस्सों में भारी बारिश हो रही है.

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि सोलापुर के मोहोल तहसील के कुछ गांवों में बाढ़ आ गई है. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को तैनात किया गया है.

एनडीआरएफ ने बताया कि मोहोल तहसील के कुछ दूरदराज के इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के लिए उसने एक दल तैनात किया है.

16:30 October 15

तेलंगाना के ऐतिहासिक शाहपुर किले को भारी नुकसान

शाहपुर किले का एक बड़ा हिस्सा ढहा.

तेलंगाना के जनगांव जिले में ऐतिहासिक शाहपुर किले का एक बड़ा हिस्सा गुरुवार को ढह गया. किले के मलबे के गिरने के कारण तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि, पिछले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश के बाद किले में दरार के बाद निवासियों ने घर खाली कर दिया था, इस वजह से कोई भी घायल नहीं हुआ.

किले के ढहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जैसी ही किले का हिस्सा गिरता है, लोगों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है.

किला शाहपुर के रूप में लोकप्रिय, पहाड़ी किला जनगांव जिले के रघुनाथपल्ली मंडल में स्थित था. इसे 1690 में सरदार सरवई पापन्ना गौड ने बनवाया था, जिन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब की मृत्यु के बाद 1708 में लगभग 4,000 लोगों के साथ वारंगल पर हमला किया था.

ऐसा कहा जाता है कि किले को तत्कालीन डिप्टी गवर्नर हैदराबाद के दिल खान के नेतृत्व वाली सेना ने उड़ा दिया था. बाद में पापन्ना गौड़ ने किले का पुनर्निर्माण कराया था. इतिहासकार के अनुसार, पप्पना गौड़ और उनके लोगों को किले पर कब्जा करने के दौरान चार बार घेर लिया गया था. उसे 1710 में पकड़ लिया गया और मार दिया गया.

16:29 October 15

एक ही परिवार के आठ लोग बाढ़ में बहे

एक परिवार के आठ लोग बहे.
एक परिवार के आठ लोग बहे.

एक ही परिवार के आठ लोग लापता

हैदराबाद के मेलर्देवपल्ली गां का तालाब बाढ़ के कारण पूरी तरह भर गया है. पानी के खतरनाक रूप से बहने के कारण अलीगढ़ क्षेत्र पानी से भर गया. इस बाढ़ में एक ही परिवार के आठ लोग बह गए. अधिकारियों को निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्क किया. उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया. साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर सज्जनगर ने क्षेत्र का दौरा किया.

14:48 October 15

मूसी नदी में बहे 11 लॉरी समेत 14 वाहन

मूसी नदी में बहे कई वाहन.
मूसी नदी में बहे कई वाहन.

नदी किनारे बहे 14 वाहन

नालकोंडा जिलें में भी बारिश के कारण कई हिस्से जलमग्न है. वालोकोंडा में पुल से सटे मूसी नदी के किनारे खड़े 11 लॉरी, एक सूमो और ट्रैक्टर बह गए. 24 घंटों में सभी क्षेत्रों में लगभग 15 सेमी बारिश रिकार्ड किया गया और बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. 

थेनी क्षेत्र में बारिश से सड़कें और फसलें बर्बाद हो गई. थेनी शहर की कई कॉलोनियां पानी में डूबी हुई हैं. वारंगल एनटीआर नगर सहित कई कॉलोनियों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण पानी भर गया है.

10:30 October 15

तेलंगाना : सीएम ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक 

तेलंगाना सीएमओ ने जानकारी दी कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति पर आज हैदराबाद में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. 

भारी बारिश और बाढ़ के चलते हुए नुकसान पर केंद्र को रिपोर्ट सौंपे जाने को लेकर सीएम ने संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने के लिए कहा है. 

10:20 October 15

मुंबई: आईएमडी का रेड अलर्ट

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

मुंबई में भारी बारिश के चलते आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. हालांकि, महानगरी में फिलहाल बारिश थमी हुई है. लेकिन देर रात हुई तेज बारिश से सड़कों में पानी भर गया है. 

10:18 October 15

पुणे : सड़कें हुईं लबालब

पुणे में सड़कें लबालब

पुणे शहर बुधवार शाम से मूसलाधार बारिश की चपेट में है. देर रात तक बारिश शुरू होने के कारण शहर की सड़कों पर पानी भर गया और शहर से गुजरने वाले नालों में पानी भर गया.

चंदननगर में पूरा पुलिस स्टेशन जलमग्न हो गया था, पुलिस कर्मी पानी में खड़े होकर काम करते दिखे. इस बीच, पुणे नगर निगम ने बारिश होने के कारण नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर रहने और अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है. 

08:11 October 15

लोअर परेल क्षेत्र में भारी बारिश

लोअर परेल क्षेत्र में भारी बारिश

मुंबई के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है. इसी कड़ी में लोअर परेल क्षेत्र में आवाजाही बाधित हुई. 

07:11 October 15

पुणे में भारी बारिश

श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर के पास जलभराव

भारी बारिश और जलभराव से पुणे भी अछूता नहीं है. बता दें कि पुणे के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा से जलभराव की समस्या खड़ी हो गई. वीडियो में दिखाए गए दृश्य श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर के पास के हैं. 

06:39 October 15

जेसीबी की मदद से एक व्यक्ति को बचाया

बहते व्यक्ति को बचाया गया

इंदापुर में स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को एक जेसीबी की मदद से बचाया गया, जो भारी वर्षा के चलते बह गया था. 

06:23 October 15

भारी बारिश से जलभराव

भारी बारिश से जलभराव

सायन पुलिस स्टेशन और किंग्स सर्कल के पास जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

06:17 October 15

कई राज्यों में बारिश लाइव

हैदराबाद/मुंबई : तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 37 लोगों की मौत हो गई, वहीं कर्नाटक में भारी बारिश हुई. पश्चिम बंगाल में बने गहरे दबाव के क्षेत्र के काकीनाडा तट से गुजरने के कारण दक्षिणी राज्यों में भारी तबाही हुई.

महाराष्ट्र  

महाराष्ट्र में सोलापुर जिले के पंढरपुर में भारी बारिश के कारण दीवार ढह जाने की एक घटना में एक परिवार के चार लोगों समेत छह लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. सायन पुलिस स्टेशन और किंग्स सर्कल के पास जलभराव के हालात हो गए हैं. बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज के लिए मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया है.

हैदराबाद  

हैदराबाद में भारी बारिश से 50 लोगों की मौत हो गई वहीं 8 लोग लापत हो गए, जिसके कारण शहर के कुछ निचले इलाकों में सड़कों पर जल भराव की स्थिति हो गई. आंध्र प्रदेश में पिछले 48 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बात की. प्रधानमंत्री ने भारी बारिश से प्रभावित दोनों दक्षिणी राज्यों को बचाव और राहत कार्यों में केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.

तेलंगाना  

हैदराबाद में मौत के अधिकतर मामले भारी बारिश की वजह से दीवार और घरों के गिर जाने से सामने आये. तेलंगाना सरकार ने बारिश की वजह से बुधवार और गुरुवार को यहां बाहरी रिंग रोड के क्षेत्र में आने वाले सभी निजी संस्थानों, दफ्तरों, अनावश्यक सेवाओं के लिए अवकाश की घोषणा की है. लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. शमशाबाद के गगनपहाड़ इलाके में एक मकान के गिर जाने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई, जिसमें एक बच्चा शामिल है. चंद्रायनगुट्टा थाना क्षेत्र में दीवार गिरने की दो घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने बुधवार को बताया कि यहां भारी बारिश के कारण इब्राहिमपट्टनम इलाके में एक पुराने मकान की छत ढह जाने से 40 वर्षीय महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. पुलिस दलों और एनडीआरएफ एवं जीएचएमसी के आपदा कार्रवाई बल (डीआरएफ) कर्मियों ने उन स्थानों से कई परिवारों को बाहर निकाला, जहां पानी भर गया था. कई इलाकों में बचाव कार्य जारी है. इस बीच, नगर निकाय एवं पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपने घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा है. जीएचएमसी आयुक्त डीएस लोकेश कुमार ने जर्जर इमारतों या झोंपड़ियों में रह रहे लोगों से परिसर खाली करने की अपील की है.

कर्नाटक  

कर्नाटक में कावेरी नदी के सभी बड़े बांधों में जलस्तर काफी अधिक है. अधिकारियों ने कहा कि कलबुर्गी, यादगिर और बीदर अत्यधिक जलप्रवाह से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. जिले के आलंद तालुक में सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया.

मौसम विभाग की चेतावनी
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इस वर्ष ला नीना की स्थितियों की वजह से सर्दी अधिक हो सकती हैं. उन्होंने कहा, 'चूंकि ला नीना की स्थिति कमजोर है, इसलिए हम इस वर्ष ज्यादा ठंड की उम्मीद कर सकते हैं. अगर शीत लहर की स्थिति के लिए बड़े कारक पर विचार करें तो अल नीनो और ला नीना बड़ी भूमिका निभाते हैं.' 

Last Updated : Oct 16, 2020, 3:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.