तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हुई बारिश के बाद जलभराव और बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए. गुरुवार देर रात मिली ताजा जानकारी के मुताबिक पूरे राज्य में बारिश और वर्षाजनित अन्य हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या 50 तक पहुंच गई है.
इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई है. पुणे में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस तरह तीनों राज्यों को मिलाकर 65 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
तेलंगाना में सीएम केसी राव ने मृतकों के लिए मुआवजे की राशि का एलान कर दिया है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) अधिकारियों के मुताबिक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
शरुआती आकलन के मुताबिक सीएम राव ने कहा है कि पूरे राज्य में लगभग पांच हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. हैदराबाद सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.
सीएम कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक राहत और पुनर्वास कार्य के लिए मुख्यमंत्री केसी राव ने पीएम नरेंद्र मोदी से 1350 करोड़ रुपये की तत्काल मदद मुहैया कराने की अपील की है.
प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ मुस्तैद
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ प्रभावित दो गांवों से कम से कम 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं पुणे में बाढ़ के पानी के तेज प्रवाह में चार लोग बह गए.
पिछले कुछ दिन से पुणे, सोलापुर और कोल्हापुर जिलों सहित राज्य के अनेक हिस्सों में भारी बारिश हो रही है.
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि सोलापुर के मोहोल तहसील के कुछ गांवों में बाढ़ आ गई है. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को तैनात किया गया है.
एनडीआरएफ ने बताया कि मोहोल तहसील के कुछ दूरदराज के इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के लिए उसने एक दल तैनात किया है.