ETV Bharat / bharat

छात्रा ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, स्कूल में मुफ्त आत्मरक्षा प्रशिक्षण की मांग की

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 8:33 PM IST

असम की एक लड़की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देशभर के स्कूलों में लड़कियों के लिए मुफ्त आत्मरक्षा प्रशिक्षण शामिल करने का अनुरोध किया है, ताकि स्कूली बच्चे, विशेषकर छात्राओं को आत्मरक्षा के बारे में पढ़ाया जाए, जो उनमें आत्मविश्वास पैदा करेगा और जरूरत के समय उनकी रक्षा भी करेगा.

छात्रा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
छात्रा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

गुवाहाटी : देशभर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न की बढ़ती प्रवृत्ति से परेशान होकर असम की एक लड़की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे देशभर के स्कूलों में लड़कियों के लिए मुफ्त आत्मरक्षा प्रशिक्षण शामिल करने का अनुरोध किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गुवाहाटी में पांडु क्षेत्र की न्यू कॉलोनी में रहने वाली 15 वर्षीय मीनाक्षी सिंघा ने 18 नवंबर को प्रधानमंत्री को पत्र भेजा. मीनाक्षी प्रागज्योतिष सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा हैं और वुशु एथलीट भी हैं.

पीएम मोदी को लिखा पत्र
पीएम मोदी को लिखा पत्र

मीनाक्षी ने अपने पत्र में लिखा, 'सर आज मैं आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताना चाहती हूं, जिसके बारे में मैं काफी समय से सोच रही थी. ऐसे समय में जब महिलाओं के खिलाफ हमले और हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं, मैं आपसे निवेदन कर रही हूं कि आप पूरे देश में स्कूली पाठ्यक्रम में लड़कियों के लिए मुफ्त आत्मरक्षा प्रशिक्षण शामिल करें, ताकि स्कूली बच्चे, विशेषकर छात्राओं को आत्मरक्षा के बारे में पढ़ाया जाए, जो उनमें आत्मविश्वास पैदा करेगा और जरूरत के समय उनकी रक्षा भी करेगा.'

पीएम मोदी को लिखा पत्र
पीएम मोदी को लिखा पत्र

पढ़ें- नई लेम्बोर्गिनी हुराकैन एसटीओ लॉन्च, जानें फीचर्स

मीनाक्षी ने लिखा, 'सर, मैं मालीगांव वुशू प्रशिक्षण केंद्र की वुशु एथलेटिक हूं और पिछले एक साल से अपने गुरु सिजू गोपी सिंघा लामा के मार्गदर्शन में अपने क्षेत्र में हर रविवार को लड़कियों के लिए मुफ्त आत्मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित करती हूं.'

वहीं, इस मामले में मीनाक्षी की माता डॉ मोनोजित सिंघा ने प्रधानमंत्री से अपनी बेटी के पत्र का जवाब देने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.