ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 9:52 PM IST

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 63,509 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में बुधवार को कुल कोविड मामले 72,39,389 हो गए. गौरतलब है कि मंगलवार को दर्ज किए गए कोविड के 55,342 नए मामलों से भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने संक्रमण की संख्या कम आने की उम्मीद जताई थी. हालांकि झटका तब लगा, जब आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि भारत में मरीजों के पुन: संक्रमित होने के तीन मामले सामने आए हैं. यह मामले दो मुंबई में और एक अहमदाबाद में देखे गए हैं.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

हैदराबाद : देश में कोविड-19 के 63,509 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 72,39,389 हो गए, जबकि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 63 लाख से अधिक हो चुकी है और मरीजों के ठीक होने की दर 87.05 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह आठ बजे कोविड-19 से संबंधित आंकड़ों को अद्यतन किया. आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में बीमारी से 730 और मरीजों की मौत हो गई. इन मौतों के साथ ही देश में महामारी से मरने वाले लोगों की अब तक की संख्या 1,10,586 पर पहुंच गई है. लगातार छह दिनों से कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख के नीचे है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,26,876 है, जो कुल मामलों का 11.42 प्रतिशत है, जबकि अब तक इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 63,01,927 हो गई है.

देश में कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है.

दिल्ली
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3324 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी से संक्रमितों की कुल संख्या 3,17,548 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना से मौत के 44 मामले रिकॉर्ड हुए हैं, वहीं मृतकों की कुल संख्या 5898 है. दिल्ली में अभी कोरोना के 21,903 एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक 2,89,747 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने अपने अभियान बिगिन अगेन के तहत मुंबई में मेट्रो ट्रेनों का संचालन 15 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से करने की अनुमति देने का बुधवार को फैसला किया. सरकार के फैसले के तुरंत बाद, महानगर में वर्सोवा- अंधेरी-घाटकोपर गलियारे का संचालन करने वाली मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (एमएमओपीएल) ने कहा कि इस मार्ग पर मार्च से निलंबित सेवाएं 19 अक्टूबर से फिर से शुरू होंगी.

यहां जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, सरकार ने इसके साथ ही गुरुवार से सभी सरकारी और निजी पुस्तकालयों को फिर से खोलने की भी अनुमति दी, जिसके लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. सरकार ने गुरुवार से निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर व्यापारिक प्रदर्शनियों को भी इजाजत दी. स्थानीय साप्ताहिक बाजारों को भी निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर फिर से खोलने की इजाजत दी जाएगी. इसमें जानवरों के बाजार भी शामिल होंगे.

भीड़ कम करने के उद्देश्य से बाजार और दुकानों को कल से रात नौ बजे तक दो अतिरिक्त घंटे खोलने की इजाजत होगी.

सरकार ने विभिन्न हवाईअड्डों पर आने वाले घरेलू यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच के बाद अमिट स्याही से मुहर लगाना बंद करने का फैसला किया है.

इसी तरह से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच और उन पर मोहर लगाना भी बंद किया जाएगा.

राज्य सरकार ने कहा कि मेट्रो रेल को चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की इजाजत दी जाएगी और इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) शहरी विकास विभाग द्वारा जारी की जाएगी.

दिशानिर्देश में कहा गया कि शहरी विकास विभाग इसके लिए आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी को ध्यान में रखेगा.

एमएमओपीएल के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें मेट्रो सेवाएं शुरू करने के बारे में राज्य सरकार से एक आधिकारिक पत्र प्राप्त हुआ है.

कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को 69 स्थानों पर दुर्गापूजा का ऑनलाइन उद्घाटन करके राज्य में त्योहारों के मौसम की शुरुआत कर दी. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में त्योहारों का आयोजन नहीं किया जा रहा है, लेकिन लोगों की भावनाओं का खयाल रखते हुए तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने बंगाल में इस पर रोक नहीं लगाई. बनर्जी ने राज्य के उत्तरी जिलों और नादिया में 69 पूजा आयोजनों का उद्घाटन किया.

उन्होंने पूजा समितियों और जनता से सामाजिक दूरी समेत कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन करने की अपील दोहराई.

बनर्जी ने कहा कि हम तमाम सुरक्षा एहतियातों का पालन करते हुए मां की आराधना करेंगे और आर्शीवाद लेंगे. कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते लोगों ने बहुत कठिनाइयों का सामना किया और वे काफी तनाव में रहे. मां दुर्गा से कोरोना संकट से बाहर निकालने की प्रार्थना करें.


हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. परमार ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि वह दो दिनों से कोरोना वायरस के लक्षण महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टरों की सलाह पर अपने आधिकारिक निवास पर पृथकवास में हूं.

अब तक विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित 13 विधायक वायरस की चपेट में आए हैं. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, जबकि मंगलवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मार्कंड में संक्रमण की पुष्टि हुई.

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में 701 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 816 लोग इस वायरस से ठीक हुए हैं. जम्मू और कश्मीर में आज कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है. संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 85,409 हो गया है, जिनमें 74,318 रिकवरी, 9,739 सक्रिय मामले और 1,352 मौतें शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.