ETV Bharat / bharat

एक साल बाद मीडिया से रूबरू हुए फारुक अब्दुल्ला, कहा- स्थिति दयनीय

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 7:31 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला लगभग एक साल के बाद मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने वकील और कोर्ट के आभारी हैं.

first briefing of farooq abdullah
मीडिया के सामने आए फारुक अब्दुल्ला

श्रीनगर : फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार का भी मानना है कि जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक गतिविधियां शुरू होनी चाहिए. ऐसे में स्थानीय नेताओं को रिहा किया जाना सकारात्मक कदम है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नेताओं को रिहा किया जाना जरूरी है, जिससे स्थानीय लोगों के मुद्दों पर चर्चा की जा सके.

इससे पहले उन्होंने गुरुवार को अपने आवास एक बैठक बुलाई थी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अली मोहम्मद सागर, अब्दुल रहीम राथर, मोहम्मद शफी उरी समेत कई अन्य नेताओं को आमंत्रित किया गया था.

फारुक अब्दुल्ला का बयान

बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बैठक का उद्देश्य यह देखना था कि क्या हमारे लोग, जो 12 महीने से बंद हैं, अपने घरों से बाहर आ सकते हैं, क्योंकि सरकार ने कहा कि वह बंद हैं.

पढ़ें - जम्मू-कश्मीर से अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को वापस बुलाया जाएगा

उन्होंने कहा कि लोग आज सबसे दयनीय स्थिति में हैं. व्यवसाय खत्म हो गए हैं, पर्यटन बर्बाद हो चुका है. हर जगह पीड़ा है.

बता दें कि पांच अगस्त 2019 के बाद यह पहला मौका है जब जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दल की बैठक हुई.

Last Updated : Aug 20, 2020, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.