ETV Bharat / bharat

Deepak Baij New PCC Chief Of CG: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव, बस्तर सांसद दीपक बैज बने नए पीसीसी चीफ

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 9:47 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 1:44 PM IST

Deepak Baij New PCC Chief Of CG छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने तुरुप का पत्ता वाला दांव फेका है. मोहन मरकाम की जगह दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है. Changes In Chhattisgarh Congress

Deepak Baij New PCC Chief Of CG
बस्तर सांसद दीपक बैज बने नए पीसीसी चीफ

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बड़ी संगठनात्मक सर्जरी की है. पीसीसी चीफ रहे मोहन मरकाम की छुट्टी हो गई है. उनकी जगह पर बस्तर से कांग्रेस के सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया चीफ बनाया गया है. इससे जुड़ा आदेश बुधवार रात को जारी किया गया है. सीएम भूपेश बघेल ने दीपक बैज को नई जिम्मेदारी मिलने पर ट्वीट कर बधाई दी है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम बस्तर संभाग से आते हैं. नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज भी बस्तर संभाग से ही आते हैं. दीपक बैज बस्तर से कांग्रेस के सांसद हैं तो मोहन मरकाम कोंडागांव से कांग्रेस के विधायक हैं.

  • छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ।

    हमारे निवर्तमान अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार।@DeepakBaijINC @MohanMarkamPCC pic.twitter.com/c2UaGPS2mF

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कई महीनों से छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में फेरबदल की थी चर्चा: कई महीनों से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में फेरबदल के कयास लगाए जा रहे थे. बीते साल नवंबर से शुरू हुआ ये कयास अब जाकर सच में तब्दील हुआ है. पीसीसी चीफ के लिए दीपक बैज के नाम की चर्चा काफी दिनों से की जा रही थी. दीपक बैज सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं. इसलिए उन्हें छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया चीफ बनाने के लिए सीएम बघेल काफी प्रयासरत थे. वह लगातार आलाकमान से संपर्क में थे. आखिरकार 12 जुलाई को आलाकमान की तरफ से इस पर मुहर लगी और दीपक बैज नए पीसीसी चीफ बने. कांग्रेस पार्टी की तरफ से इसका ऐलान कर दिया गया है.

बस्तर दशहरा में जुड़ेगी नई रस्म, साल और बीजा का पौधरोपण कर रस्म निभाई जाएगी
Deepak Baij: पीसीसी चीफ की रेस में सबसे आगे सांसद दीपक बैज, जानिए बैज का सियासी सफर
भाजपा नहीं करती आदिवासियों की कद्र, इसीलिए नंदकुमार ने उन्हें बोरे बासी खिलाया: दीपक बैज

दीपक बैज की कांग्रेस में अच्छी पकड़: बस्तर संभाग छत्तीसगढ़ में सत्ता की कुंजी माना जाता है. ऐसे में दीपक बैज बस्तर से कांग्रेस के सांसद हैं.उनका मोहन मरकाम से बड़ा कद भी हैं. इसलिए दीपक बैज पर कांग्रेस पार्टी ने दांव खेला है. बस्तर में उन्हें प्रमोट कर कांग्रेस इसे आने वाले चुनाव में भुना सकती है. आदिवासी वोट बैंक को साधने में भी दीपक बैज की भूमिका का इस्तेमाल पार्टी कर सकती है. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने ये दांव चला है. दीपक बैज की कांग्रेस संगठन के अलावा छत्तीसगढ़ के नेताओं के बीच भी अच्छी पकड़ है

दीपक बैज ने काबलियत के दम पर बनाई राजनीतिक पहचान: दीपक बैज ने अपने काबलियत के दम पर बस्तर, फिर छत्तीसगढ़ और फिर देश की राजनीति में अपनी पहचान बनाई. साल 2019 के प्रचंड मोदी लहर में भी दीपक बैज ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर अपने राजनैतिक कद का लोहा मनवाया. कांग्रेस को जिन 11 लोकसभा सीटों में दो सीटों पर जीत मिली थी. उसमें एक सीट बस्तर की है.

दीपक बैज का राजनैतिक जीवन: दीपक बैज का बस्तर के गढ़िया गांव में 14 जुलाई 1981 को जन्म हुआ. यह क्षेत्र लोहंडीगुड़ा में आता है. दीपक बैज ने छात्र जीवन से राजनीति में प्रवेश किया. वह साल 2008 में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष बने. साल 2009 में वह युवा कांग्रेस के महासचिव बने. साल 2013 में दीपक बैज ने चित्रकोट विधानसभा से जीत दर्ज किया और विधायक बने. साल 2018 में वह दोबारा चित्रकोट विधानसभा से विधायक बने. उनकी इस कामयाबी से कांग्रेस पार्टी प्रभावित हुई. उन्हें साल 2019 का लोकसभा का टिकट बस्तर से दिया. मोदी लहर में बस्तर से चुनाव जीतकर दीपक बैज ने एक बार फिर अपनी काबलियत को सिद्ध किया.

Last Updated :Jul 13, 2023, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.