ETV Bharat / bharat

Blast In Cement Plant Of Balodabazar: बलौदाबाजार के सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट में तीन मजदूरों की मौत और दो घायल, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 6:51 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 11:11 PM IST

Blast In Cement Plant Of Balodabazar बलौदाबाजार के हिरमी अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में हादसा हुआ है. सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. Baloda Bazar News

Blast In Cement Plant Of Balodabazar
बलौदाबाजार के सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा

बलौदाबाजार के सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार के हिरमी अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में मंगलवार शाम को सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में तीन मजदूर की मौत हो गई. दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. सभी जख्मी मजदूरों को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में रेफर किया गया है. ब्लास्ट की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जांच में जिला प्रशासन और सीमेंट प्लांट के अधिकारी जुट गए हैं. इस हादसे में मरने वाले सभी मजदूरों के शवों को भी रायपुर भेजा गया है. प्लांट सूत्रों के मुताबिक इस ब्लास्ट में मरने वाले मजदूरों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

ऐसे हुआ हादसा: मंगलवार दोपहर तीन बजे यह हादसा हुआ. प्लांट में उस समय कई मजदूर मौजूद थे. सिलेंडर फटने से पांच मजदूर इसकी चपेट में आ गए. जिसमें तीन मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई. दो मजदूर घायल हुए हैं. मरने वाले सभी मजदूर आस पास के इलाकों के रहने वाले हैं.

"सीमेंट प्लांट के लाइन टू में कार्यरत मजदूर यहां लोकल ठेकेदार के साथ मेकेनिकल कार्य कर रहे थे. तभी अचानक से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. यह ब्लास्ट की घटना कैसे हुई. इसको जांच कर थोड़े समय बाद बताया जाएगा."- जितेंद्र तनवर, अधिकारी, अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी

हादसे में मारे गए मजदूरों के नाम

  1. लकेश गायकवाड़, उम्र 21 साल, कुथारोड निवासी
  2. शत्रुहन लाल वर्मा, उम्र 27 साल, मुडापार निवासी
  3. उमेश कुमार वर्मा, उम्र 26 साल, सरफोंगा निवासी

जिला प्रशासन ने संभाला मोर्चा: घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंची. राहत बचाव कार्य तेज किया गया. मृतकों के शवों को कब्जे में लिया गया और घायलों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया.

मजदूर लगा रहे लापरवाही का आरोप: इस प्लांट में काम करने वाले मजदूर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से इस घटना की पुष्टि कर दी गई है. एसएसपी दीपक झा ने सीमेंट प्लांट में सिलेंडर ब्लास्ट की बात मानी है. मजदूरों के आरोपों पर अभी तक न तो जिला प्रशासन और न ही अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट प्रबंधन ने कोई बयान जारी किया है.

Balodabazar Latest News: बलौदाबाजार जिले के 3 बड़े सीमेंट संयंत्रों पर करोड़ों रुपये का जुर्माना, कलेक्टर ने जारी किया नोटिस
Road Accident In Balodabazar: मां को बस में बिठाकर दोस्त के साथ लौट रहा था युवक, गिधौरी बस स्टैंड पर ट्रेलर ने कुचला
Illegal Sand Mining : बलौदाबाजार में महानदी को छलनी कर रहे रेत माफिया, माइनिंग विभाग की कब टूटेगी नींद ?

धरने पर बैठे मजदूर: इस घटना के बाद से मजदूर धरने पर बैठ गए हैं. मजदूरों ने काम बंद कर दिया और सभी घरने पर बैठे हुए हैं. मजदूरों का कहना है कि महीने भर में ये दूसरी घटना है. इस घटना से मजदूर यूनियन गुस्से में हैं.

Blast In Cement Plant Of Balodabazar
सीमेंट प्लांट में ब्लास्ट की पूरी कहानी

सीमेंट प्लांटों में लगातार हो रहे हादसे: बलौदाबाजार के सीमेंट प्लांट में लगातार हादसे हो रहे हैं. इससे पहले अल्ट्राटेक कुकुरडीह सीमेंट प्लांट में 7 जुलाई को एक मजदूर की मौत हो गई थी. मजदूर की मौत ग्लाइंडर में करंट लगने से हुई थी. अभी इस हादसे के ग्यारह दिन ही बीते थे कि दूसरा हादसा हो गया. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस केस में क्या कदम उठाता है.

Last Updated : Jul 18, 2023, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.