ETV Bharat / bharat

Baby Elephant Dies In Chhattisgarh: कोरबा में कीचड़ में फंसने से बेबी एलीफेंट की मौत! हाथियों का दल मंडरा रहा आसपास

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Sep 30, 2023, 10:36 AM IST

Baby Elephant Dies In Chhattisgarh कोरबा के कटघोरा वन मंडल में हाथी के बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे की मौत के बाद कई हाथी आसपास घूम रहे हैं. वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं. Baby Elephant Dies In Katghora

Baby Elephant Dies In Katghora
कोरबा में हाथी के बच्चे की मौत

कोरबा में हाथी के बच्चे की मौत

कोरबा: कटघोरा वन मंडल के वन परिक्षेत्र जटका में एक बेबी एलीफेंट की मौत हो गई है. हाथी के बच्चे का शव कीचड़ में मिला. जिससे आशंका जताई जा रही है कि हाथी के बच्चे की मौत कीचड़ में फंसने से हो सकती है. बच्चे की मौत के बाद हाथियों का दल शव के आसपास ही डेरा जमाए हुए हैं.

बेबी एलीफेंट के शव के पास हाथियों का दल: बेबी एलीफेंट की मौत के बाद शव कीचड़ में फंसा हुआ है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. शव के आसपास ही हाथियों का एक दल घूम रहा है. मामला संवेदनशील बना हुआ है. परिस्थितियों को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग की टीम अलर्ट है. बेबी एलीफेंट की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है. ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. वन विभाग के आला अधिकारी जांच कर रहे हैं.

घटना लगभग रात 3 बजे की है. जटगा वन परिक्षेत्र के नगोई सालियाभाटा गांव में बेबी एलीफेंट की मौत की सूचना मिली थी. तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी ली गई. आगे की जांच जारी है.- डीएफओ कुमार निशांत

Gariaband Elephant News : गरियाबंद में दल से भटककर पहुंचा दंतैल हाथी, किसान की फसल को रौंदा, दर्रीपारा के ग्रामीणों में दहशत
Elephant in danger! देशभर में 14 साल में 1,357 हाथियों की हुई असमय मौत, करंट से 898 ने तोड़ा दम, RTI में खुलासा
Tusk Elephant In Balod: बालोद में दंतैल हाथी की दस्तक से दहशत, 12 गांवों में हाई अलर्ट

इलाके में घूम रहा 41 हाथियों का झुंड : कटघोरा वनमंडल में पिछले कई दिनों से हाथियों के कई दल घूम रहे हैं. बताया जा रहा है कि अलग अलग हाथियों के दलों में 41 हाथी है. जिनकी मॉनिटरिंग थर्मल ड्रोन से की जा रही है.

Last Updated :Sep 30, 2023, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.