ETV Bharat / bharat

Amit Shah On Naxalism In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही 5 साल में खत्म कर देंगे नक्सलवाद, जशपुर में अमित शाह का बड़ा बयान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 4:03 PM IST

Amit Shah On Naxalism In Chhattisgarh जशपुर के बगीचा में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने का दावा किया. Chhattisgarh Election 2023

Amit Shah On Naxalism In Chhattisgarh
नक्सलवाद पर अमित शाह

जशपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि अगर भाजपा छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई तो पांच साल में प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा. शाह ने ये दावा जशपुर के बगीचा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा. शाह ने ये भी कहा कि पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो रहा है और छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार 3 दिसंबर को बन रही है.

भाजपा की सरकार बनते ही नक्सलवाद होगा खत्म: शाह ने जशपुर में कहा कि पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद काफी बढ़ गया है. नक्सलवाद को खत्म करने का एक ही तरीका है, छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार. अमित शाह ने अपील की कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर पांच साल में राज्य से नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा.

महादेव एप पर भूपेश बघेल को घेरा: जशपुर में शाह ने भूपेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के तहत 'चंद्रयान' चंद्रमा पर था और जहां यह उतरा, उसका नाम 'शिवशक्ति' रखा गया,लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने 'महादेव' के नाम पर सट्टेबाजी ऐप शुरू किया. शाह ने कहा कि शर्म करो कम से कम महादेव के नाम को तो छोड़ देते. छत्तीसगढ़ के हर गांव में आज बच्चा बच्चा कह रहा है, सट्टे पे सट्टा कौन कर रहा भूपेश कक्का.

छत्तीसगढ़: जशपुर में अमित शाह की रैली, अंधाधुंध धर्म परिवर्तन का आरोप, महादेव एप पर भी भूपेश सरकार को घेरा
बीजेपी सांसद मोहन मंडावी का दावा, कहा- "20 में से 16 से 17 सीटें जीतेगी भाजपा"

छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ों का भ्रष्टाचार: अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल में भूपेश सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया. भूपेश बघेल की सरकार ने चावल घोटाला, पीएम आवास घोटाला, कोरोना राहत साम्रगी में भी भ्रष्टाचार किया.पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ में "भ्रष्टाचार" का शासन कायम रहा, शाह ने दावा किया कि बघेल सरकार हजारों करोड़ रुपये के कई "घोटालों" में लिप्त है.

धर्मांतरण खत्म करने का दावा: शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पांच साल में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ. लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद जशपुर में किसी भी आदिवासी का धर्मांतरण भाजपा नहीं होने देगी. ये वादा भाजपा की सरकार कर रही है.

जशपुर में दूसरे चरण में 17 नवंबर को चुनाव: छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर पहले चरण का मतदान मंगलवार को हुआ. बाकी की 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. जशपुर जिले में दूसरे चरण में मतदान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.