ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कमल हासन बोले- भारतीय होने का फर्ज निभाया

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 10:36 PM IST

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दिल्ली में खूब समर्थन मिल रहा है. इस दौरान फिल्मी हस्तियों का भी समर्थन मिल रहा है. शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची तो फिल्म अभिनेता व साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन भी राहुल गांधी के साथ यात्रा में दिखाई दिए. (Actor Kamal Haasan joins Bharat Jodo Yatra with Rahul Gandhi) उन्होंने इसे भारतीय होने का फर्ज बताया है.

Kamal Haasan joins Bharat Jodo Yatra
Kamal Haasan joins Bharat Jodo Yatra

लाल किले से कमल हासन का संबोधन

नई दिल्ली: 108 दिन पहले कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंच गई. तमिलनाडु से चलने वाली यह यात्रा कश्मीर में समाप्त होगी. यात्रा के दौरान फिल्मी हस्तियों का भी खूब समर्थन मिल रहा है. अभिनेत्री पूजा भट्ट, स्वरा भास्कर, टीवी कलाकार सुशांत सिंह के साथ- साथ जब शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची तो फिल्म अभिनेता व साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन भी यात्रा में कदम से कदम मिलाकर चलते दिखाई दिए. (Actor Kamal Haasan joins Bharat Jodo Yatra with Rahul Gandhi)

कमल हासन दिल्ली के आईटीओ चौराहे से राहुल गांधी के साथ चलकर लालकिला पहुंचे. वहां मंच से उन्होंने संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि वह किसी गठबंधन के मकसद से नहीं, बल्कि राहुल गांधी का जो मकसद है, उससे प्रेरित होकर आए हैं. राहुल गांधी का जो मकसद है उसके लिए उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय होने का फर्ज निभाया है. कमल हसन जब लाल किले के मंच से बोल रहे थे तो वहां राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी, जयराम रमेश समेत तमाम वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. पीछे लाल किला का प्राचीर दिख रहा था तो मंच पर कार्यकर्ता तिरंगा लहरा रहे थे.

इस यात्रा में शामिल होने से पहले कमल हासन ने एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी कि राहुल गांधी ने उन्हें एक राजनेता के रूप में नहीं, बल्कि भारत के एक नागरिक के रूप में यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण भेजा था. इसलिए वे दिल्ली आए हैं. राहुल के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा जब दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर पहुंची, तब कमल हासन वहां शामिल हुए. इसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और कमल हसन की तस्वीरें वायरल होने लगीं.

ये भी पढ़ेंः ITO पर भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत में कांग्रेसी कार्यकर्ता, कई समाधि स्थल पर भी जाएंगे

अभिनेता कमल हासन के अलावा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन और कांग्रेस के शीर्ष नेता भी राहुल गांधी की यात्रा के जुड़े. कमल हासन इन दिनों इंडियन 2 की शूटिंग कर रहे हैं. वे अपनी शूटिंग से समय निकालकर इसमें शामिल हुए हैं. दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच भारत जोड़ो यात्रा 108 वें दिन बदरपुर से होते हुए दिल्ली की सीमा में प्रवेश की. बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली कांग्रेस द्वारा तैयार मंच पर संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य वास्तविक हिंदुस्तान का प्रदर्शन करना है. जहां लोग एक दूसरे की मदद करते हैं. राहुल गांधी ने कहा इस यात्रा में कोई नफरत नहीं है. कोई गिरता है तो सब उसकी मदद करते हैं. यही असली हिंदुस्तान है.

ये भी पढ़ेंः अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर राहुल गांधी को सौंपेंगे ज्ञापन, रिटायर्ड मेजर धर्मेंद्र यादव बोले- यह हमारा हक

Last Updated :Dec 24, 2022, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.