ETV Bharat / bharat

बुलढाणा हादसे वाली जगह पर पहुंचे शिंदे और फडणवीस, हादसे में 26 यात्रियों की मौत, पुलिस हिरासत में बस ड्राइवर और कंडक्टर

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 6:40 AM IST

Updated : Jul 1, 2023, 2:32 PM IST

महाराष्ट्र के बुलढाणा में नागपुर से पुणे जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 26 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. पढ़े पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

देखें घटना के बाद क्या बोले बुलढाणा के एसपी सुनील कदसाने.

बुलढाणा: बुलढाणा में एक यात्री बस का भयानक हादसा हो गया है. हादसे में 25 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है. एक अन्य की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. अबतक 26 यात्रियों की मौत हो चुकी है. बस में कुल 33 यात्री सवार थे. इनमें से आठ यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए. यह हादसा बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि हाईवे पर हुआ.

  • Buldhana bus tragedy | Maharashtra CM Eknath Shinde and Deputy CM Devendra Fadnavis reach the accident site on the Samruddhi Mahamarg expressway.

    (Source: CMO) pic.twitter.com/tqXAdXRVNr

    — ANI (@ANI) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस महाराष्ट्र में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बुलढाणा बस दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. मंत्री फिलहाल घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. वे अस्पताल में घायलों से मुलाकात करेंगे. महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने आज पहले कहा कि बस चालक और कंडक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील कदसाने ने संवाददाताओं से कहा कि हादसे का सही कारण अभी तक पता नहीं चला है. बस मालिक वीरेंद्र दरना ने भी बताया कि टायर फटने से हादसा हुआ है. देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को समृद्धि-महामार्ग एक्सप्रेसवे पर सड़क निर्माण को दुर्घटना का कारण मानने से इनकार कर दिया.

  • Deeply saddened by the devastating bus mishap in Buldhana, Maharashtra. My thoughts and prayers are with the families of those who lost their lives. May the injured recover soon. The local administration is providing all possible assistance to the affected: PM @narendramodi

    — PMO India (@PMOIndia) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह यात्री बस नागपुर से पुणे जा रही थी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब एक से दो बजे के बीच यह भयानक हादसा हुआ. इस दुर्घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने दुख जताया है. दोनों ने मृतकों के परिजनों को क्रमश: दो और पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. सीएम ने घालयों के मुफ्त इलाज की भी घोषणा की है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस का कहना है कि समृद्धि राजमार्ग पर बस दुर्घटना का कारण सड़क निर्माण में गड़बड़ी नहीं है.

  • #WATCH | I boarded the Vidarbha Travels bus from Nagpur for Aurangabad. The bus overturned and caught fire immediately after it met with an accident on Samruddhi Mahamarg expressway. 3-4 people broke the window and escaped, soon after there was a blast in the bus: Yogesh Ramdas… pic.twitter.com/sh1lg8lmMg

    — ANI (@ANI) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

3-4 लोग खिड़की तोड़कर निकले और धमाका हो गया: बुलढाणा बस हादसे में जीवित बचे योगेश रामदास गवई ने बताया कि बस के पलटने के बाद 3-4 लोग खिड़की तोड़कर भाग निकले. जिसके तुरंत बाद ही बस में धमाका हुआ और आग लग गई.

  • Maharashtra | At least 25 people feared dead and several injured after a bus carrying 32 passengers burst into flames on Samruddhi Mahamarg expressway in Buldhana. The injured are being shifted to Buldhana Civil Hospital: Dy SP Baburao Mahamuni, Buldhana

    (Warning: Disturbing… pic.twitter.com/NLo8pcqpz3

    — ANI (@ANI) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दुर्घटनाग्रस्त बस नागपुर से पुणे जा रही थी. बस नागपुर, वर्धा और यवतमाल से यात्रियों को लेकर जा रही थी. यह बस विदर्भ ट्रेवल्स की थी. बस सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि राजमार्ग पर एक सड़क डिवाइडर से टकरा गई और फिर बस में आग लग गई. आग लगने के बाद केवल आठ यात्री ही सुरक्षित बाहर निकल पाये. 25 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है. जो लोग सुरक्षित बच गए उनमें ड्राइवर और हेल्पर शामिल हैं. इस बीच, घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक इनमें से अधिकतर यात्री नागपुर, वर्धा और यवतमाल से हैं.

डीएनए परीक्षण के जरिए की जाएगी शवों की पहचान
बस दुर्घटना के पीड़ितों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने डीएनए परीक्षण करने का निर्णय लिया है. शवों के इतनी जल जाने के कारण कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है, ऐसा लगता है कि पुलिस के लिए बुलढाणा बस दुर्घटना के पीड़ितों की पहचान करना मुश्किल हो गया है, जिसके कारण अधिकारियों को डीएनए परीक्षण कराना पड़ा है. बुलढाणा के जिला कलेक्टर डॉ. एचपी तुम्मोड ने कहा कि हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. शवों की पहचान की जा रही है. डीएनए पहचान के बाद हम शव परिजनों को सौंप देंगे.

Bld Accident
बस हादसे में मृतकों की सूची
Bld Accident
बस हादसे में मृतकों की सूची

टायर फटने से हुई दुर्घटना : पुलिस
महाराष्ट्र पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि बुलढाणा में हुई घातक बस दुर्घटना के पीछे मुख्य कारण टायर फटना था. बुलढाणा के एसपी सुनील कदसाने ने बताया कि दुर्घटना में बचे बस के ड्राइवर ने कहा कि टायर फटने के बाद वाहन पलट गया और बाद में उसमें आग लग गई. उन्होंने कहा कि 25 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए. मरने वालों में 3 बच्चे हैं और बाकी वयस्क हैं. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को बुलढाणा सिविल अस्पताल ले जाया गया है. वहां भर्ती कराया गया है.

Bld Accident
पलटने के बाद बस में आग लग गई.

उन्होंने कहा कि हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, बस महाराष्ट्र के नागपुर से पुणे जा रही थी. शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे यह दुर्घटना हुई. उन्होंने कहा कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में ज्यादातर लोग सो रहे थे. जिस कारण से वे बाहर नहीं निकल पाये और उनकी मौत हो गई.

Bld Accident
जली हुई बस

मृतकों की पहचान महत्वपूर्ण
उन्होंने कहा कि जांच में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम मृतकों की पहचान करें और शव उनके परिवारों को सौंप दें. जिसमें तीन बच्चों सहित 25 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि हादसा टायर फटने से हुआ, जिससे बस पलट गई. बाद में बस के डीजल टैंक में आग लग गई. उन्होंने कहा कि हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं.

बस का दरवाजा नीचे दबने से यात्री बाहर नहीं निकल सके
पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बस पहले लोहे के पोल से टकराई फिर पर बने डिवाइडर से. इस टक्कर के बाद बस पलट गई. बस का दरवाजा नीचे की ओर दब गया. जीवित बचे यात्री बस की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकले. हादसे के बाद बस से बड़ी मात्रा में डीजल सड़क पर फैल गया है. माना जा रहा है कि या डीजल टैंक या फिर डीजल टैंक से इंजन तक की सप्लाई पाइप फटने के कारण यह हादसा हुआ होगा. पुलिस ने बस से 25 शवों को निकाला है. बस से निकाले गए शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है.

मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास समृद्धि राजमार्ग पर एक निजी बस की भीषण दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृतकों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने इस भीषण दुर्घटना से व्यथित होने की बात कहते हुए घटना की जांच के आदेश दिये हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से फोन पर संपर्क किया और घटना की जानकारी ली.

  • बुलढाणा जिल्ह्यातील सिंदखेडराजाजवळ समृद्धी महामार्गावर खाजगी बसच्या झालेल्या भीषण अपघाताबद्दल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी तीव्र दुःख व्यक्त केले आहे. या अपघातातील मृत आणि त्यांच्या कुटुंबिंयांप्रति सहवेदना प्रकट करुन या दुर्दैवी घटनेतील मृतांच्या नातेवाईकांना मुख्यमंत्री…

    — CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र के सीएम के ट्विटर पर जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए घायलों को सरकारी खर्च पर तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. बयान में कहा गया कि हादसे की जानकारी मिलते ही हाईवे पर तैनात आपातकालीन चिकित्सा सेवा टीम के साथ ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई. बचाव अभियान शुरू कर दिया. घायल यात्रियों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

  • महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

    — Amit Shah (@AmitShah) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर ट्वीट करते हुए शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं. प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

  • बुलढाणा जिल्ह्यातील सिंदखेडराजाजवळ समृद्धी महामार्गावर झालेल्या बसच्या अपघातात २५ जणांचा मृत्यू झाल्याची घटना अत्यंत दुर्दैवी, वेदनादायी व दु:खद आहे. अपघातातील मृतांना माझी भावपूर्ण श्रद्धांजली. जखमींना लवकरात लवकर स्वास्थ्य मिळावे अशी प्रार्थना करतो. ईश्वर दिवंगतांना शांती…

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जताया शोक
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया कि बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास समृद्धि राजमार्ग पर बस दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, दर्दनाक और दुखद है. दुर्घटना के पीड़ितों को मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. ईश्वर दिवंगत को शांति प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.

ये भी पढ़ें

Maharashtra road accident: महाराष्ट्र में दो सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत, कई घायल

बुलढाणा सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, सात घायल

सुप्रिया सुले ने जताया शोक
एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास समृद्धि हाईवे पर एक लग्जरी बस पलट गई. इस हादसे में कुछ यात्रियों की मौत हो गई. यह खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. इस घटना में घायलों का इलाज चल रहा है. भगवान से प्रार्थना है कि वे सुरक्षित घर लौट आएं. मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि. इस हादसे के बाद एक बार फिर निजी बसों की गति पर कानूनी नियंत्रण का मुद्दा उठ गया है. अनुरोध है कि सरकार इस बारे में सकारात्मक सोचे.

  • सिंदखेडराजा, जि. बुलढाणा परिसरात समृध्दी महामार्गावर लक्झरी बस उलटली. या अपघातात काही प्रवाशांचा होरपळून मृत्यू झाल्याची घटना घडली. हि बातमी अतिशय दुर्दैवी आणि दुःखदायक आहे. या घटनेतील जखमींवर उपचार सुरु असून ते सुखरुप घरी परत यावे ही ईश्वरचरणी प्रार्थना. मृतांना भावपूर्ण…

    — Supriya Sule (@supriya_sule) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि समृद्धि राजमार्ग पर आज जो दुर्घटना हुई वह बेहद निराशाजनक है. इस सड़क पर कई दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है.

Last Updated :Jul 1, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.