बिलासपुर: बिलासपुर में आम आदमी पार्टी की महारैली से आप ने अपना स्टैंड छत्तीसगढ़ में क्लीयर कर दिया है. आप छत्तीसगढ़ में तीसरा विकल्प बनना चाहती है, जो बिलासपुर की महारैली में नजर आया. AAP की रैली में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर सीधा हमला किया.
केजरीवाल का कांग्रेस और बीजेपी पर बड़ा आरोप: केजरीवाल ने अपने भाषण में आरोप लगाया कि "अंग्रेजों ने ढाई सौ साल, कांग्रेस ने 75 साल में जितना देश को लूटने का काम नहीं किया, उससे ज्यादा मोदी सरकार ने देश को लूट लिया. मोदी जी बोलते हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहे हैं. मैं तो कहता हूं कि आपके लोग भी इस फ्री की रेवड़ी को लेकर जा रहे हैं. मैं बाटूंगा फ्री की रेवड़ी, क्योंकि गरीबों को यह चाहिए. इसकी उनको जरूरत है. मोदी जी ने दूध, छाछ पर टैक्स लगा दिया. चाय पर टैक्स लगा दिया. अंग्रेजों ने भी कभी दूध पर टैक्स नहीं लगाया था. हर चीज पर टैक्स लगा दिया. मोदी जी ने यह सब कर दिया."
बिलासपुर में केजरीवाल का मोदी पर अटैक: केजरीवाल ने पीएम मोदी पर सीधा हमला किया और कहा कि " पेट्रोल यहां 102 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल का भाव 57 रुपये प्रति लीटर है. उस पर 45 रुपये टैक्स लगा दिया है. अरे यार पेट्रोल पर चार रुपये, पांच रुपये टैक्स ले लो. 45 रुपये टैक्स, इतना टैक्स. ऐसे ही दूध पर टैक्स लगा दिया. आटे पर टैक्स लगा दिया. ऐसे ही सब्जियों पर टैक्स लगा दिया. हर चीज में टैक्स में लगा दिया."
केजरीवाल का महंगाई के बहाने मोदी पर हमला: केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि "आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि अंग्रेज हमारा खून चूसते थे. उन अंग्रेजों ने खाने पीने की चीजों पर कभी टैक्स नहीं लगाया. अंग्रेजों ने भी कभी दूध पर टैक्स नहीं लगाया. पिछले 75 साल में कभी खाने पीने की चीजों पर टैक्स नहीं लगा. मोदी जी ने खाने पीने की चीजों को भी नहीं छोड़ा. चावल, दाल आंटे पर टैक्स लगा दिया. टैक्स की वजह से महंगाई हो रही है."
टैक्स का पैसा दोस्तों को दे रहे मोदी: केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि "इतना टैक्स का पैसा कहां जा रहा है. मोदी जी इतना टैक्स का पैसा इक्टठा कर क्या कर रहे हैं. उसे लुटा रहे हैं, किसको दे रहे हैं. इनके कई दोस्त हैं. इनके एक दोस्त ने बैंक से 34 हजार करोड़ रुपये का टैक्स ले लिया. नीयत खराब हो गई. उसने कहा कर्जा नहीं देता. मोदी जी को उनको जेल में भेजना चाहिए था. फिर मोदी जी ने इस दोस्त के 34 हजार करोड़ रुपये के कर्जे को माफ कर दिया. एक और आदमी का 18 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ कर दिया. मोदी जी ने अपने दोस्तों का 11 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया है. आपसे दूध पर, छाछ पर, आटे पर पैसा लेते हैं. टैक्स लेकर मोदी जी ने अपने दोस्तों का कर्जा माफ कर दिया. जितना अंग्रेजों ने 250 साल में देश को नहीं लूटा. उससे ज्यादा इन्होंने 9 साल में लूट लिया. क्या मोदी जी ने यह कर्जा फ्री में माफ कर दिया. आज के दौर में भाई भाई का नहीं होता और अपने लोगों को कोई नहीं पूछता. क्या मोदी जी ने फ्री में कर्जा माफ कर दिया. बेईमानी करे मोदी जी और जेल जाए सिसोदिया. सिसोदिया ने दिल्ली में बेहतर शिक्षा शुरू किया. बेईमानी करे मोदी जी और जेल जाए सिसोदिया. कलयुग आ गया. इन्होंने 10 साल में देश का बेड़ा गर्क कर दिया. इन्होंने नोटबंदी कर देश का बेड़ा गर्क कर दिया. नोटबंदी से न तो आतंकवाद खत्म हुआ, न कुछ "
एक अनपढ़ राजा ने अपनी मूर्खता से देश को बर्बाद कर दिया. फिर एक दिन भगवान तक उस राजा की मनमानी की बात पहुंची. भगवान ने आकाशवाणी की और लोगों से कहा कि इस राजा को सत्ता से उखाड़कर फेंक दो. इसके बाद लोगों ने उस राजा को सत्ता से उठाकर फेंक दिया. अब वह राजा उसी स्टेशन पर चाय बेच रहा है, जहां से उसने चाय बेचना शुरू किया था. - अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के सीएम और आप प्रमुख
केजरीवाल ने दिल्ली को लेकर किया दावा: अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि "दिल्ली में आप की सरकार ने बिजली फ्री कर दी है. शानदार स्कूल है, जिसमें फ्री शिक्षा मिल रही है. अस्पतालों में फ्री इलाज मिल रहा है. बसों में महिलाओं का सफर फ्री है. बुजुर्गों को मुफ्त में फ्री तीर्थ यात्रा कराई जा रही है. साल 2000 में छत्तीसगढ़ बना. छत्तीसगढ़ के पास लोहा, जंगल, नदियां, खेती सब कुछ है, लेकिन अच्छे नेता और पार्टियां नहीं हैं. वरना 20 साल में राज्य का एक-एक परिवार अमीर होता."
भगवंत मान ने की ये अपील: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी आप की महारैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि" दिल्ली में गरीबों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिलने लगी है, क्योंकि नीयत साफ है. ये नहीं चाहते ऐसा हो क्योंकि अगर गरीब का बच्चा पढ़ लिख कर कमाने लगा तो. बीजेपी और कांग्रेस के पास हाथ जोड़कर कौन आएगा. मोदी जी कहते हैं, केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहे हैं. हमारी रेवड़ी मिलती तो है. मोदी जी ने जो 15 लाख रुपये हर खाते में डालने को कहे थे, वो मिलना तो दूर, जो हमारे घर ₹2000 पड़े थे, वो भी ले लिए. इन्होंने सब दे दिया अदानी को. पंजाब में एक साल हुआ है. घाटे में चल रहे थर्मल प्लांट को हमने खरीदा, नफे में लाएंगे. पर्ल कंपनी के चिटफंड की सारी संपत्ति को जब्त करेंगे. फिर उसकी नीलामी कर आम लोगों को निवेश किया हुआ रकम वापस करेंगे. सरकार बदलने के लिए बस झाड़ू का बटन दबाना पड़ता है."
रायपुर में भी अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने रखी अपनी बात: रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि "सन 2000 में छत्तीसगढ़ बना. यहां 15 साल बीजेपी ने राज किया और सात साल कांग्रेस ने राज किया. लोग परेशान हो चुके हैं. यहां इतना ज्यादा भ्रष्टाचार है. जिस तरह पंजाब और दिल्ली के लोगों ने हमे मौका दिया. उसी तरह अगर छत्तीसगढ़ की जनता हमारा साथ देती है और हमे मौका देती है तो हम छत्तीसगढ़ का विकास करेंगे, बीजेपी और कांग्रेस से लोग परेशान हो चुके हैं. केवल आम आदमी पार्टी विकल्प है"
भगवंत मान ने कहा कि"10 साल में आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बन गई. इतिहास रच दिया आम आदमी पार्टी ने. अभी हमारी दो स्टेट में सरकार है. दोनों स्टेट में हमारी सरकार से लोग खुश हैं. लोगों को बुनियादी सहूलियत मिल रही है. इन दोनों राज्यों में करप्शन फ्री शासन मिल रहा है. यही हम पूरे देश में चाहते हैं. पंजाब ने सभी तरह की क्रांति को लीड किया है.दिल्ली देश की राजधानी है. जब इन दो राज्यों में यह हो सकता है. तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं."
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में बिसात बिछ चुकी है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर है. लेकिन आम आदमी पार्टी भी चुनावी रण में उतर चुकी है. इससे यह मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. बिलासपुर में विधानसभा की 24 सीटें हैं. इन सीटों पर कब्जा करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस पूरा दम लगा रही है, जिसे डिरेल करने के लिए आम आदमी पार्टी ने यहां जनता को साधना शुरू कर दिया है.