ETV Bharat / bharat

Samruddhi Expressway: मुंबई- नागपुर एक्सप्रेसवे पर पांच महीने में हुए सड़क हादसे में 39 लोगों की मौत

author img

By

Published : May 20, 2023, 10:40 AM IST

मुंबई- नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे सड़क हादसे चिंताजनक है. पुलिस के अनुसार दिसंबर में इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद से अप्रैल के अंत तक इसपर हुए हादसों में कुल 39 लोगों की जान जा चुकी है.

39 people died in road accidents on Samruddhi Expressway from December 2022 to April 2023
समृद्धि एक्सप्रेसवे पर दिसंबर 2022 से अप्रैल 2023 तक सड़क हादसों में 39 लोगों की मौत

मुंबई: मुंबई- नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे के दिसंबर 2022 में शुरू होने से लेकर इस साल अप्रैल के अंत तक यहां सड़क हादसों में कुल 39 लोगों की जान जा चुकी है और 143 लोग घायल हुए है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य राजमार्ग के एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि इन हादसों के कारणों में से एक 'रोड हिप्नोटिज्म' है.

'रोड हिप्नोटिज्म' को 'व्हाइट लाइन फीवर' भी कहा जाता है. इसमें गाड़ी चलाते समय व्यक्ति एक ऐसी मानसिक स्थिति में पहुंच जाता है, जिसमें उसे आसपास की चीजों का कोई आभास नहीं होता और वह लंबी दूरी तक बिना कुछ एहसास किए वाहन चलाता चला जाता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 दिसंबर 2022 को नागपुर और शिरडी के बीच इस एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन किया था, जो 520 किलोमीटर लंबा है. 'हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग' की कुल लंबाई 701 किलोमीटर है. इस परियोजना का उद्देश्य नागपुर से मुंबई के बीच की यात्रा के समय को घटाकर सात घंटे करना है.

ये भी पढ़ें- शिंदे और फडणवीस ने मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण, दिखाए गए काले झंडे

अधिकारी ने कहा कि 12 दिसंबर 2022 से 30 अप्रैल 2023 के बीच समृद्धि गलियारे पर 358 हादसे हुए. इनमें से 24 हादसों में 39 लोगों की मौत हुई, जबकि 54 हादसों में 143 लोग घायल हुए. राज्य राजमार्ग पुलिस समस्या से निपटने में लगी है. उन्होंने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में 2022 में सड़क हादसों में 15,224 लोगों की जान गई. इनमें से 57 प्रतिशत लोग दोपहिया या तिपहिया वाहनों पर सवार थे. पैदल चलने वाले 21 प्रतिशत लोग हादसों का शिकार हुए. करीब 43 प्रतिशत हादसे राज्यभर के अन्य जिलों की सड़कों (ओडीआर) पर हुए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.