Lapse In CM Nitish Security: शीला मंडल की बाइकर्स को चेतावनी, कहा- 'सड़क पर स्टंट बर्दाश्त नहीं'

By

Published : Jun 15, 2023, 6:24 PM IST

thumbnail

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह जब 7 सर्कुलर रोड आवास के पास टहल रहे थे, उसी दौरान एक बाइक सवार सुरक्षा कवज को तोड़ते हुए उनके नजदीक पहुंच गया. बाइकर्स से मुख्यमंत्री को बचने के लिए फुटपाथ पर जाना पड़ा. बाइकर्स गैंग से पहले ही राजधानी के लोग त्रस्त हैं, अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भी बड़ी चूक हुई है. जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचीं परिवहन मंत्री शीला मंडल ने सड़क पर बाइक स्टंट करने वाले को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क आम लोगों की सुविधा के लिए बनी है.सड़क नियमों का उल्लंघन कर स्टंट्स करना किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगा. ऐसे लोगों पर निगरानी रखने के लिए शहर की सड़कों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है और प्रशासन भी इन सब चीजों को रोकने के लिए मुस्तैद है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक के बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे विशेष सुरक्षा बलों पर भी सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि पहले भी सुरक्षा में चूक हो चुकी है. ऐसे बाईकर से पूछताछ हो रही है. पटना के मरीन ड्राइव पर बाइकर्स गैंग के कारण कई दुर्घटनाएं भी हुई हैं. पुलिस प्रशासन की तरफ से हर बार कार्रवाई की बात कही जाती है लेकिन अब जब मुख्यमंत्री को खुद सामना करना पड़ा है तो ऐसे में यह माना जा रहा है इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.