Atiq Ahmad Shot Dead: 'अतीक अहमद की हत्या बीजेपी की साजिश', RJD का बड़ा हमला

By

Published : Apr 16, 2023, 12:17 PM IST

thumbnail

पटना: यूपी के प्रयागराज में शनिवार की रात कुख्यात अपराधी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बिहार आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की खुलेआम गोलीमार कर हत्या कर दी और हत्यारे जय श्री राम का नारा लगाते हैं. प्रथम दृश्यता में इस घटना में सत्ता संरक्षण की बू नजर आ रही है.प्रशासन को अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए. चाहे वह अपराधी किसी भी जाति और धर्म के हो. उन्होंने कहा कि कल प्रयागराज में हुआ है, वह कही से तर्क संगत उचित नहीं लगता है. जाति और मजहब को मानक मानकर के कोई भी ऐसा प्रयास हमारे देश के गंगा जमुनी तहजीब के लिए कही से ठीक नहीं है. बीजेपी ने देश भर में आपा खो चुकी है. बीजेपी चाहती है कि देश भर में हिंदू-मुस्लिम का बीजारोपण कर के अपनी खोई हुई आभा को लौटा सकते हैं. लेकिन देश सजग है, लोकतंत्र की जड़े बहुत मजबूत है, इन चीजों को देश की जनता जानती है. बीजेपी की खतरनाक मानसिकता को भी देश की जनता समझती है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.