Fire In Patna: कबाड़ की दुकान में लगी भयंकर आग, काबू पाने में छूटे दमकलकर्मियों के पसीने

By

Published : Apr 19, 2023, 12:19 PM IST

thumbnail

पटना: गर्मी के दिनों में बिहार में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो जाती है. अब तक अलग-अलग हिस्सों से अगलगी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसा ही एक और मामला पुनपुन थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां डुमरी स्थित एक बड़े कबाड़खाने में भयंकर आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दूर से ही आग की लपटें नजर आ रही थीं. लपटें इतनी तेज थी कि तकरीबन 30 40 फीट तक धुंए का गुब्बार दिखता रहा. कबाड़खाने का सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन आमतौर पर लोग शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बता रहे हैं. दुकान मालिक राजा कुमार ने बताया कि जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि आग की तेज लपटें दुकान से उठ रही हैं. फौरन आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तबतक सबकुछ जलकर राख हो चुका था. आग लगने के बाद ऐतिहात के तौर पर पटना गया फोरलेन में चल रहे काम को रोक दिया गया. वहीं आस-पास खड़ी दर्जनों गाड़ियों को आनन-फानन में हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.