'जेपी के विचारों को जो सम्मान CM नीतीश ने दिया वैसा किसी नेता ने नहीं दिया'- रणबीर नंदन

By

Published : Oct 15, 2022, 9:25 PM IST

thumbnail

पटना : जेपी की जयंती पर हर साल कलम दवात क्लब की तरफ से ऐसा आयोजन होगा. उद्देश्य यही होगा कि जेपी की जो जीवनी है, उसे दूसरे लोग भी देखें, समझें और जाने कि आखिर जेपी क्या थे? यह बातें जदयू के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता प्रोफेसर रणबीर नंदन ने कही. प्रोफेसर नंदन ने कहा कि कलम दवात क्लब की स्थापना जेपी के इस जीवन को याद करके उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए की गई है. इस साल आयोजन हुआ तो इसमें सीएम नीतीश कुमार के अलावा जदयू के तमाम वरिष्ठ मंत्री और नेता शामिल हुए. कलम दवात क्लब ने लोकनायक की 120 वीं जयंती को पूरे धूम से मनाने का निर्णय लिया था. जेपी की कहानी नीतीश कुमार की जुबानी यह जो विषय था. उस पर सीएम ने बहुत ही अच्छे तरीके से प्रकाश में डाला. जेपी के विचारों को और उनको जो सम्मान सीएम नीतीश कुमार ने दिया वह शायद किसी नेता ने नहीं दिया होगा. जेपी ने सामाजिक समरसता, सांप्रदायिक सद्भाव की, महिला सशक्तिकरण की बात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.