Rain in Patna: मसौढ़ी में बारिश से किसान खुश, मूंग-कपास और सब्जी फसलों को होगा फायदा

By

Published : May 1, 2023, 8:10 AM IST

thumbnail

पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत कई हिस्सों में रविवार को जमकर बारिश हुई. पटना जिले के मसौढ़ी में बारिश से किसान खुश हैं. ग्रामीण इलाकों में रबी की फसल कटने के बाद अब खरीफ की फसल की तैयारी में किसान जुट गए हैं. ऐसे में अप्रैल महीने के अंतिम माह की यह बारिश  मूंग और सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए फायदेमंद होगी, क्योंकि यह उनके लिए अनुकूल वातावरण होगा. इसलिए किसानों के लिए यह बारिश खुशखबरी है. मूसलाधार बारिश के साथ झमाझम होते ही मौसम सुहावना हो गया है. ऐसे में कपास की खेती करने वाले और मूंग की खेती करने वालों के लिए यह बारिश उनको खेती करना आसान हो गया है. चिलचिलाती धूप के बाद लगातार मौसम में परिवर्तन हो रहा है. कभी तपती दोपहरी तो कभी आसमान पर घने बादल छाए रहते हैं. पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार परिवर्तित हो रहा है. ऐसे में रविवार को हुई बारिश से खेतों में किसानों को फायदा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.