Dussehra 2023: वैशाली में रावण वध कार्यक्रम में उमड़ी हर साल से अधिक भीड़, MLA अवधेश सिंह हुए शामिल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 10:12 PM IST

thumbnail

वैशाली: बिहार के वैशाली में रावण वध (Ravan Dahan In Vaishali) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में समारोह को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय बीजेपी विधायक अवधेश सिंह भी उपस्थित हुए. वहीं कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश तिवारी ने किया, जबकि संयोजन संजीव चौरसिया के द्वारा किया गया. स्टेडियम में रावण का बड़ा पुतला बनाया गया था. रावण वध को देखने के लिए जिले भर से लोग स्टेडियम पहुंचे थे. स्टेडियम भर जाने के बाद काफी लोगों को स्टेडियम के बाहर से रावण वध का नजारा देखना पड़ा. रावण वध के दौरान थोड़ी सी भगदड़ भी मची लेकिन किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ. दरअसल रावण के पुतले में आग लगाते ही पुतला तेजी से जलने लगा, जिस वजह से वहां मौजूद विधायक अवधेश सिंह समेत अन्य लोगों को दौड़कर वहां से हटना पड़ा. रावण वध के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई, जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. वही कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संजीव चौरसिया के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के बाद हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि हर साल रावण वध का कार्यक्रम होता है. अन्य जगहों पर कार्यक्रम में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय व्यस्त हैं, इसलिए वह नहीं आ पाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चाचा-भतीजे की सरकार से परेशान है. आने वाले चुनाव में जनता इनको सत्ता से उखाड़ फेकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.