Lalu Prasad Yadav: लालू को बेल पर बोले MLA शकील अहमद- 'BJP का मुकाबला हम सब मिलकर करते रहेंगे'

By

Published : Mar 15, 2023, 2:29 PM IST

thumbnail

पटना: दिल्ली स्थित सीबीआई कोर्ट में लालू परिवार की पेशी को लेकर सुबह से सियासत हो रही थी. ऐसे तो लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को जमानत मिल गयी है लेकिन सीबीआई की कार्रवाई को लेकर महागठबंधन के घटक दल के नेता लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से सीबीआई लालू परिवार को प्रताड़ित कर रही है. नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में हो रही कार्रवाई और जदयू की तरफ से ही सबूत उपलब्ध कराए जाने पर शकील अहमद का कहना है कि यह तो जांच का विषय है.  5 साल पहले भी जांच हुई थी लेकिन 5 साल तक सोए रहे. अब बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है तो इनकी हालत पतली होने वाली है. शकील अहमद ने कहा कि साफ दिख रहा है कि प्रताड़ना की जा रही है क्योंकि 2024 में इनकी हालत खराब होने वाली है. उससे पहले इस तरह की कार्रवाई करने में लगे हैं. हम इनका आगे भी मुकाबला करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.