Rajiv Gandhi Birth Anniversary: 'राजीव गांधी के सपने को राहुल गांधी करेंगे साकार', कांग्रेस नेताओं का संकल्प

By

Published : Aug 20, 2023, 3:18 PM IST

thumbnail

पटना: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर पटना स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके कार्यों को याद किया. साथ ही उनके सपने का भारत बनाने का संकल्प लिया. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी का देश के लिए अनेकों योगदान रहे हैं. जिस तरीके से आज देश में पंचायती राज व्यवस्था मजबूत हुआ है, जिस तरीके से सूचना क्रांति का अनुभव हम लोग पूरे देश में कर रहे हैं, भारत की पूरी प्रतिष्ठा जो बढ़ी है, यह राजीव गांधी की ही देन है. समीर सिंह ने कहा कि राजीव गांधी का जो सपनों का भारत था, उसे उनके पुत्र और हमारे नेता राहुल गांधी पूरा करेंगे. राहुल गांधी इस समय नए अवतार में है और देश का शांति दूत बनकर की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जिस प्रकार से 21वीं सदी में भारत को आगे बढ़ते देखना चाहते थे और भारत की एकता और अखंडता को मजबूती देना चाहते थे, उसके लिए तमाम कांग्रेसी लगे हुए हैं. कांग्रेस के तमाम एमएलए-एमएलसी और दिग्गज नेताओं को बीते दिनों बैठक के लिए दिल्ली बुलाया गया और बैठक आयोजित नहीं हो पाई, इस पर समीर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का अचानक लद्दाख का कार्यक्रम बन गया था. इस वजह से यह बैठक नहीं हो पाई. वहीं कांग्रेस की महिला विधायक प्रतिमा दास द्वारा बिहार प्रदेश कांग्रेस में महिलाओं की उपेक्षा किए जाने के आरोप पर समीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है और लोकतांत्रिक तरीके से सभी अपनी बातों को रखते हैं. संगठन में खुले तौर पर उन्होंने अपनी बातों को रखा है और उनकी समस्या को शॉट आउट भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.