Patna News: सड़क पर चलते समय जितनी बार तोड़ेंगे ट्रैफिक का नियम, उतनी बार भरना होगा चालान

By

Published : Jul 19, 2023, 11:34 AM IST

thumbnail

पटना: राजधानी पटना में जगह-जगह ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए कैमरे लगा दिए गए हैं. जिसके माध्यम से लोगों को ऑनलाइन चालान कट रहा है. लोगों को पता नहीं चलता है और अचानक उनके मोबाइल पर मैसेज आता है कि आपके द्वारा ट्रैफिक नियम तोड़ा गया है. नियम तोड़ने के एवज में 1000 से लेकर 10000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा रहा है. जिसका मैसेज भी लोगों के पास पहुंचने लगे हैं. अभी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 5 नियम तोड़ने पर चालान भेजा जा रहा है. बिना हेलमेट का बाइक चलाने वाले और बिना हेलमेट के बाइक के पीछे बैठने वाले, ओवर स्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाना और ट्रिपल राइडिंग पर ऑनलाइन चालान भेजा जा रहा है. अगर आप बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं तो जितनी दफे आप तीसरी आंख यानी चौक-चौराहों पर लगे कैमरे की नजर में आएंगे. अगर आप बिना हेलमेट के हैं और जितने चौक चौराहे से गुजरेंगे उतने जगह का ऑनलाइन चालान आपको भेजा जाएगा. एक ही दिन में आपका चार चालान भी आपको भेजा जा सकता है, जो कि आपको भरना पड़ेगा. अगर चार बार आपको चार चौक-चौराहों पर कैमरा कैप्चर कर लेता है तो आपके मोबाइल पर 4000 का 4 बार एक 1000 करके मैसेज आएगा, जो कि आपको भरना पड़ेगा. फाइन की रकम 3 महीने के अंदर जमा करनी होगी नहीं करने पर आपके बाइक बेचने में और एनओसी लेने में काफी दिक्कत होगी. परमिट भी नहीं बनेगा. सबसे बड़ी बात है कि यह क्या एक गलती के लिए बार-बार आपको जुर्माना भरना पढ़ना कहां तक उचित है. हालांकि अगर आपके साथ गलत चलानिया कोई गलत मैसेज आता है तो आप उसे ट्रैफिक एसपी ऑफिस में जाकर इसकी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. देखें वीडियो..

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.