Encounter In Bihar : ..तो मोतिहारी में ढेर हुए डकैतों का है नेपाल कनेक्शन! पुलिस कर रही तहकीकात
पटना : बिहार पुलिस आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. मोतिहारी जिला के नेपाल से सटे सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में लगातार डकैती की घटनाएं बढ़ गई थी. ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के द्वारा दो टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीम के द्वारा लगातार जांच पड़ताल की जा रही थी. उसी कड़ी में डकैतों से भिड़ंत हुई. 2 डकैत मारे गए वहीं 3 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. वहीं कई घायल डकैत नेपाल की तरफ भाग निकले. रास्ते में काफी खून के धब्बे भी मिले हैं. पुलिस, डॉग स्क्वायड टीम की सहायता से उन डकैतों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. मौका-ए-वारदात से डकैती करने के सामान तथा हथियार बरामद किये गये है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि हालिया दिनों में डकैती की घटना नेपाल भारत सीमा क्षेत्र में बढ़ गई थी. जिसको देखते हुए पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी. उसी दरमियान सीमावर्ती गांव पुनरहीया में पहुंचने पर लगभग 20 से 25 की संख्या में संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया. उन लोगों के द्वारा पुलिस को देखते बम से हमला किया गया तथा गोलियां चलाई गई. जिसका जवाब पुलिस की तरफ से भी दिया गया.