Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा के बाहर बीजेपी और आरजेडी विधायकों के बीच नोकझोंक

By

Published : Mar 15, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 2:05 PM IST

thumbnail

पटना: बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान के सदन से दो दिन के निलंबन की कार्रवाई से बीजेपी आक्रोशित है. मंगलवार को बीजेपी ने इसके खिलाफ धरना दिया था और बुधवार को भी विधानसभा पोर्टिको में धरना दिया गया. उसके बाद समानांतर सदन की कार्यवाही चलाई गई. इस दौरान बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर ने आरजेडी सदस्यों द्वारा लाए गए लड्डू को गुस्से में हवा में उछाल दिया. दरअसल पद्मश्री भागीरथी देवी को विधानसभा अध्यक्ष घोषित कर सदन की कार्यवाही संचालित की गई थी. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ प्रस्ताव भी पास किया गया. निलंबित विधायक लखेंद्र पासवान ने भागीरथी देवी के सामने अपनी बात रखी. लेकिन आरजेडी विधायक मनोज यादव के लड्डू लाने पर बीजेपी विधायक भड़क गए. हरी भूषण ठाकुर ने लड्डू की थाल उलट दी और उसके बाद आरजेडी और बीजेपी विधायक के बीच काफी देर तक तू तू मैं मैं होती रही. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सदन में और सदन के बाहर भी गुंडागर्दी है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और राजभवन मार्च करने की घोषणा की गई. का आरोप लगाया.

Last Updated : Mar 15, 2023, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.