Araria News: बीच सड़क पर वाहनों से रुपये वसूलते वर्दीधारी का वीडियो वायरल, हटाया गया होमगार्ड जवान

By

Published : Jul 7, 2023, 11:30 AM IST

thumbnail

अररिया: बीच सड़क पर वाहनों से वर्दीधारी द्वारा रुपया वसूलने का वीडियो जोकीहाट में तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी अनुसार वीडियो जोकीहाट प्रखंड के महलगांव ओपी क्षेत्र के बलवा चौक का है. जहां वाहनों के जांच के लिए एक चौकी लगाई गई है. वहां पर तैनात एक होमगार्ड का जवान दिनदहाड़े आने- जाने वाले वाहनों से पैसा वसूलता नजर आ रहा है. हालांकि पुलिस द्वारा वाहनों से अवैध रूप से वसूली किए जाने का मामला कई बार प्रकाश में आया है, लेकिन बलवा चौक पर बनाई गई चौकी पर रुपए वसूलने का मामला पहली बार सामने आया है. बता दें कि यह सड़क अररिया जिले के जोकीहाट से पूर्णिया जिले के बायसी तक जाती है. इस सड़क पर रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता रहता है. इनमें ज्यादातर छोटे मालवाहक वाहन होते हैं. दो जिले की सीमा होने के कारण यहां पर महलगांव ओपी के द्वारा एक नाका लगाया गया है, जहां वाहनों की जांच की जाती है कि इनमें कोई अवैध सामान तो लोड नहीं है, लेकिन यहां पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान के द्वारा रुपये वसूला जाता है. रुपये लेने का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ वैसे ही पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली और तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी. वायरल वीडियो मामले को लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. उन्होंने कहा कि जिसने भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है, उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवान को फिलहाल चौकी से हटा दिया गया है और उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर महलगांव ओपी अध्यक्ष गुलाम शहबाज आलम ने चौकी पर तैनात होमगार्ड जवान को वापस ओपी बुला लिया है. 
 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.