मोहर्रम को लेकर पटना में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, पटना एसएसपी ने दिया ये निर्देश

By

Published : Aug 9, 2022, 2:35 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

thumbnail

राजधानी पटना में मंगलवार को मोहर्रम (Moharram In Patna) में निकलने वाली जुलूस के लिए सुरक्षा का मुकम्मल इंतजाम किया गया है और इस पूरे मामले पर पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों (SSP Manavjeet Singh Dhillon) ने कहा है कि मोहर्रम का जुलूस निकलने के साथ पुलिस की टीम भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए साथ रहेगी. जिले के सभी संदिग्ध इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है. इसके साथ ही केंद्रीय बटालियन ने एक वर्ग को पटना में प्रतिनियुक्त किया है. इसके साथ ही सोशल साइट पर भी असामाजिक पोस्ट करने वाले लोगों पर पटना पुलिस की पैनी निगाह है. इस पर्व के दौरान सुल्तानगंज इलाके में सबसे ज्यादा पहलाम होता है और इसको लेकर सुलतानगंज थाना क्षेत्र में तीन अस्थाई थाना का निर्माण किया है. इन सभी अस्थाई थाना में इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. मुहर्रम के दौरान पटना पुलिस की साइबर क्राइम और सोशल मीडिया यूनिट आपत्तिजनक और आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं अगर किसी ने इस पर्व के दौरान सोशल साइट पर आपत्तिजनक या फिर असामाजिक पोस्ट किये तो वैसे लोगों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.