Nawada News : नवादा में हम की गरीब जनसभा..बेटे के साथ पहुंचे थे जीतनराम मांझी

By

Published : Aug 6, 2023, 11:04 PM IST

thumbnail

नवादा : बिहार के नवादा में गांधी इंटर विद्यालय के मैदान में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर ने गरीब जनसभा का आयोजन किया. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शिरकत की दोनों नेता को सुनने के लिए नवादा के गांधी मैदान में जन सैलाब उमड़ गया. गरीब जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि अपनी ताकत को दिखाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग हमारी पार्टी को विलय करने की बात कर रहे थे, वे समझ जाय कि हम में कितना दम है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुझे मुख्यमंत्री बनाकर रबर स्टांप की तरह काम करवाना चाहते थे और मनमानी तरीके से सरकार को चलाना चाहते थे. जब गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं बनाये, जिसे नीतीश कुमार ने निरस्त कर दिया. इतना ही नहीं जब भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने की योजना बनाएं तो उसे भी नीतीश कुमार ने रद्द कर दिया.  उन्होंने कहा कि जब गरीबों को हक दिलाने की बात करने लगे तो नाजायज तरीके से नीतीश कुमार ने मुझे मुख्यमंत्री से हटा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.