Holi 2023: मसौढ़ी में महामूर्ख सम्मेलन में विधायक बनी महामूर्ख शिरोमणि, SDM बने मूर्खाधिराज

By

Published : Mar 4, 2023, 10:30 PM IST

thumbnail

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी गांधी मैदान में महामूर्ख सम्मेलन से होली मिलन समारोह (Holi Milan and Mahamurkh Sammelan in Masaurhi ) का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अरफराज ने की. मौके पर पहुंची मसौढी विधायक रेखा देवी को महामूर्ख शिरोमणि से नवाजा गया. इसके साथ ही एएसपी शुभम आर्य को मूर्खधिराज, एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा और डीसीएलआर अमित पटेल को मूर्खधिराज, प्रखंड प्रमुख सद्दाम हुसैन को महामूर्ख के नवाजा गया. यहां पर विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से आए हुए हजारों की संख्या में सबने रंग अबीर गुलाल होली के गीतों से पूरा माहौल जम गया. विधायक रेखा देवी ने होली पर्व को लेकर सभी मसौढी वासियों को शुभकामना देते हुए होली पर एहतियात बरतने की अपील की. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.