Matric Bihar Toper 2023: भोजपुर के किसान का बेटा मैट्रिक में 5वां टॉपर, NDA में जाकर देश सेवा करना सपना

By

Published : Mar 31, 2023, 8:02 PM IST

thumbnail

भोजपुरः बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट (bihar board matric result 2023) में भोजपुर का उन्मुक्त कुमार यादव टॉप टेन में जगह बनाया. 481 अंकर लाकर उन्मुक्त कुमार यादव पांचवां टॉपर बना. उन्मुक्त के पिता पेशे से किसान हैं. उन्मुक्त के घर की आर्थिक स्थिति खराब होते हुए भी हिम्मत नहीं हारी. उन्मुक्त कुमार यादव बातचीत करते हुए बताया की पिता जी किसान हैं और वो ज्यादा पैसा नहीं खर्च कर सकते. जिसके वजह से हमको इक्छा थी कि हम कुछ ऐसा करे जिससे पढ़ाई में नाम हो. उन्मुक्त ने बताया कि पहले तो 10 महीने खुद से जी तोड़ मेहनत कर पढ़ाई की. बिना किसी के मदद से पढ़ाई करता रहा. थोड़ी बहुत मदद यूट्यूब से ली उसके बाद उसको पता चला कि जिला शिक्षा विभाग पूरे जिले से 30 छात्र-छात्राओं का चयन कर उनको विशेष सुविधा देगी. इसके लिए उन्मुक्त 1200 बच्चो के परीक्षा में बैठा और 30 बच्चो में अपना जगह बनाया. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा आरा के बालिका उच्च विद्यालय में शाम में अतरिक्त क्लास में क्रैश कोर्स किया. उन्मुक्त ने आगे भविष्य के बारे में बताया कि वो इंटर में साइंस लेना चाहता है. उसके बाद एनडीए से सेना में अधिकारी बन देस सेवा करेगा. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.