Politics On Bihar Violence: 'सरकार के तुष्टीकरण नीति के चलते बिहार में हालात बेकाबू', जदयू पर BJP का हमला

By

Published : Apr 3, 2023, 5:28 PM IST

thumbnail

पटनाः बिहार में हिंसा मामले में भाजपा ने बिहार सरकार पर निशाना साधा. मामला बिहार विधानसभा में भी गूंजा. भाजपा की ओर से सीएम नीतीश कुमार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आए थे. सांप्रदायिक तनाव के चलते गृह मंत्री का सासाराम दौरा रद्द हो गया. अमित शाह ने नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला बोला और नीतीश कुमार के लिए नो एंट्री की बोर्ड लगा दी. अमित शाह के बयान पर जदयू की ओर से पलटवार किया गया. पार्टी नेताओं ने कहा कि जेडीयू ने बीजेपी के नेताओं के समक्ष कोई आवेदन नहीं दिया था. जिसपर भाजपा विधायक नितिन नवीन ने जदयू नेताओं के बयान पर तीखा हमला बोला. नितिन नवीन ने कहा कि नीतीश कुमार तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं. रामनवमी के मौके पर जब ट्विट किया तो उनके मुंह से बहुत कम शब्द निकले, लेकिन जब रमजान के मौके पर ट्विट किया तो शब्दों का पिटारा सामने आ गया. पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार के तुष्टीकरण नीति के चलते बिहार में हालात बेकाबू है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.