'बीजेपी ने देश की जनता को भ्रम में रखा', बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह का बड़ा आरोप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2023, 9:59 PM IST

thumbnail

नवादा : बिहार के नवादा में कांग्रेस के जन चेतना महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह नवादा पहुंचे. नवादा के आईटीआई मैदान में उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने कहा कि अगर देश को बचाना है तो भाजपा को भगाना है. उन्होंने आगे कहा कि 2014 और 2019 में प्रधानमंत्री ने कहा था कि 2 करोड़ नौकरी देंगे. काला धन वापस लाएंगे, लेकिन यह सब नहीं हुआ. उन्होंने धोखा देकर जनता को भ्रम में रखा और उनकी सरकार बनने के बाद यहां कुछ नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी हिंदू और मुस्लिम को लड़ा कर सिर्फ अपना वोट बैंक बनाना चाहती है. कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबू की जन्मस्थली है. उन्होंने आगे भाजपा पर कटाक्ष किया कि भाजपा के लोग हिंदू मुस्लिम धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर लड़ना चाहते हैं. यह सभी बंद होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि यह श्री बाबू की जन्मस्थली है.  बिहार में नवादा के वारिसलीगंज में चीनी मिल थी. गया में चीनी मिल थी. पूरे बिहार में 27 परसेंट चीनी बनाया जाता था, लेकिन आज सारे चीनी मिल के चिमनी से धुआं निकलना बंद हो गया. अखिलेश सिंह ने बीजेपी की सरकार पर जमकर हमला बोला. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.