बिहार में शराब कारोबारियों पर ड्रोन से नजर रखेगा उत्पाद विभाग, खाका तैयार

By

Published : Nov 29, 2021, 10:25 PM IST

thumbnail

पटनाः बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) का पालन करने के लिए शासन और प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. शराबबंदी पर मुख्यमंत्री की समीक्षा (Chief Minister Review on Liquor Ban) के बाद पुलिस व उत्पाद विभाग एक्शन मोड है और लगातार शराब तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, प्रदेश में अभी तक की गयी कार्रवाई के संबंध में उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि अप्रैल 2016 से लेकर अक्टूबर 2021 तक पुलिस और उत्पाद विभाग ने मिलकर 55 हजार से अधिक वाहनों को जब्त किया है. उसमें से 37000 से अधिक को राजसात कर लिया गया है और 10 हजार वाहनों को नीलाम भी किया जा चुका है. बाकी वाहन नीलामी की प्रक्रिया में हैं. इससे सरकार को 62 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है. 2000 से ज्यादा भवन और भूखंड भी जब्त किये गये हैं. अप्रैल 2016 से लेकर अक्टूबर 2021 तक पुलिस और उत्पाद विभाग के द्वारा जितने वाद दर्ज किये गये हैं. उनमें 1176 में सजा दिलवाई गयी है. जहां शराब बनती है, वहां लगातार कार्रवाई की जाएगी और ऐसे स्थानों पर ड्रोन से निगरानी (Drone Surveillance) की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.